Ram Mandir : राम जन्मभूमि के स्मृति में प्रधानमंत्री ने जारी किए डाक टिकट, प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज तीसरा दिन

Ram Mandir: Prime Minister released postage stamps in memory of Ram Janmabhoomi, today is the third day of the consecration program.प्रधानमंत्री ने भगवान राम जारी टिकटों की पुस्तक भी जारी की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम जन्मभूमि मंदिर के स्मारक के तौर पर डाक टिकट जारी किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भगवान राम जारी टिकटों की पुस्तक भी जारी की। इस पुस्तक में 20 देशों द्वारा राम पर जारी टिकटें है। यह पुस्तक 48 पेज की है। प्रधानमंत्री ने आज कुल 6 डाक टिकट जारी किए। इन में राम मंदिर, हनुमान, जटायु, केवटराज, और माँ शबरी शामिल है।

डाक टिकट के साथ संदेश भी

डाक टिकट जारी करने के दौरान उन्होंने अपन एक संदेश भी जारी किया। प्रधान मंत्री ने कहा कि पोस्टल स्टैंप विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम है। जब कोई डाक टिकट जारी होता है।  जब इसे कोई भेजता है। तो वह सिर्फ पत्र नहीं भेजता। बल्कि पत्र के माध्यम से इतिहास के अंश को दूसरे तक पहुंचा देता है। सुनिए उन्होंने और क्या कहा

आज कार्यक्रम का तीसरा दिन

अयोध्या में  होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज तीसरा दिन है।  जिस दौरान आज रामलला का विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा। जिसमें मुहूर्त के मुताबिक गणेश अंबिका पूजन, प्रधान संकल्प, पुण्याहवाचन, वरुण पूजन, आयुषमंत्र जप, नांदीश्राद्ध, मधु पर्क पूजन, दिग्रक्षण, वास्तु बलिदान, दुग्ध धारा, जलधाराकरण, गंधादिवास सायं पूजन और आरती समेत कई विशेष आयोजन किए जाने वाले हैं। प्राण प्रतिष्ठा के आज ही राम लला के मूर्ति को गर्भ गृह में विराजमान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें; ED के चौथे समन पे पेशी पर केजरीवाल का जवाब , कहा भाजपा मेरी गिरफ़्तारी चाहती है

Exit mobile version