दिल्ली शराब मामले में राउज एण्ड ऐवन्यू कोर्ट बढ़ाई मुख्यमंत्री की रिमांड, अगले 4 दिन जेल में ही रहेंगे मुख्यमंत्री

दिल्ली शराब मामले में राउज एण्ड ऐवन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, जानिए कोर्ट में क्या बोले मुख्यमंत्री केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जहां मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड 4 दिनों के लिए बढ़ा दी है। जिसके बाद अब 1 अप्रैल तक मुख्यमंत्री ईडी की हिरासत में ही रहेंगे।  इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने सीएम को 6 दिनों की रिमांड पर 28 मार्च तक ईडी के हिरासत में भेजा था। जिसके बाद कोर्ट ने रिमांड अवधि पूरा होने पर पुनः दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश करने का ईडी को आदेश दिया था।

दिल्ली शराब मामले में केजरीवाल की दलील 

उधर कोर्ट में पेशी से पहले केजरीवाल ने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है और  जनता इसका जवाब देंगी। वही कोर्ट में मुख्यमंत्री ने कहा  की चार लोगों के बयान के आधार पर किसी मुख्यमंत्री कों गिरफ्तार कर लेना उचित है। क्या ये किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं। उन्होंने अपनी दलील में कहा की मुख्यमंत्री आवास पर कई नौकरशाह और विधायक नियमित रूप से आते रहते हैं। इसी दौरान मनीष सिसोदिया को कुछ दस्तावेज दिए थे।

ये भी पढ़ें; दिल्ली शराब मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री को हाई कोर्ट से राहत, पद पर बने रहेंगे केजरीवाल

पार्टी को कुचलना चाहती है ईडी : मुख्यमंत्री

दिल्ली शराब मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में सीएम ने कहा की उनकी गिरफ़्तारी राजनीतिक सजिस के तहत की गई हैं। इस मामले में लोगों की सरकारी गवाह बनने और अपने बयान बदलने पर मजबूर किया जा रहा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक मामले में कुछ भी साफ नही हुआ हैं लेकिन ईडी आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती हैं।

Exit mobile version