S.Jaishanker on POK : ‘जम्मू कश्मीर के लोग प्रगति कर रहे हैं…’ कोलकाता में POK विवाद पर बोले जयशंकर प्रसाद

कोलकाता में एस.जयशंकर ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीओके में हलचल काफी बढ़ गई है। जिसका विश्लेषण करना जटिल है।

S.Jaishankar, POK, Jammu Kashmir

Jaishanker on POK : कोलकाता में हाल ही में हुए अपने कार्यक्रम के दौरान एस.जयशंकर  का जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर दिया गया बयान इस समय काफी चर्चा में छाया हुआ है। आपको बता दें कि इस समय पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हालात इस समय काफी खराब और तनावपूर्ण चल रहे हैं। वहां पर महंगाई काफी बढ़ गई है बिजली की कीमत बढ़ गई है तो वहीं आटे के साथ सभी ज़रूरी सामानों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

हाल ही में कोलकाता के एक कार्यक्रम में जयशंकर प्रसाद पहुंचे जहां पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कश्मीर और पाकिस्तान पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि “आज पीओके में हलचल काफी बढ़ गई है इसका विश्लेषण करना जटिल है लेकिन यकीनन मुझे कोई संदेह नहीं है कि पीओके में रह रहा कोई भी शख्स जम्मू कश्मीर में रह रहे लोगों से अपने जीवन की तुलना कर रहा होगा। वे देखते होंगे कि जम्मू कश्मीर के लोग प्रगति कर रहे हैं। गे उन्होंने कहा कि वे सभी लोग महसूस करते होंगे कि इनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। और उनके साथ भेदभाव हो रहा है वे कब्जे में जी रहे हैं।”

ये भी पढ़ें : इन समस्याओं के कारण CM योगी आदित्यनाथ की मां AIIMS में भर्ती

इसी के साथ जयशंकर ने कहा कि “पीओके हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा, जब तक जम्मू कश्म्र से आर्टिकल 370 नहीं हटाया गया था तब तक पीओके को लेकर ज़्यादा चर्चा नहीं होती थी।” वहीं उन्होंने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्श को लेकर कहा कि “1990 के दसक में पश्चिमी देशों ने हम पर दबाव बनाया था जिसके बाद संसद ने सर्वसम्मति से पीओके को लेकर एक प्रस्ताव पारित कर दिया था। अब हम असल में धारा 370 की ओर ही अग्रसर हो रहे हैं। और संविधान के इस अस्थाई प्रावधान को खत्म कर दिया है।”

पीओके में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

दरअसल, पाकिस्तान में इस वक्त हालात काफी कमज़ोर चल रहे हैं। इसी के साथ जम्मू कश्मीर के जिस स्थान पर पाकिस्तान का कब्ज़ा है वहीं पर भी इन दिनों हालात कुछ तनावपूर्ण दिखाई दे रहे हैं। वहां पर कुछ दिनों पहले ही बिजली और आटा समेत सभी ज़रूरी सामानों के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

इसी को लेकर वहां पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बिते दिनों से मुज़फ्फराबाद में लाखों प्रदर्शनकारियों ने मुज़फ्फराबाद में एक लॉन्ग मार्च भी किया। इसके साथ ही सी प्रदर्शन को लेकर ही वहां से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरे भी सामने आई हैं और इसमें अब तक 100 से ज़्यादा लोगों की हमले में जान जाने की खदबर सामने आई है।

Exit mobile version