Ghulam Haider India Visit: पाकिस्तान से नेपाल से भारत आकर शादी करने वाली महिला सीमा हैदर की समस्या अब बढ़ती जा रही है। दरअसल, सीमा हैदर का पति, एक गुलाम पाकिस्तानी नागरिक, जून में भारत आ सकता है। गुलाम हैदर को गौतमबुद्ध नगर सूरजपुर नोएडा की एक अदालत ने सीमा सचिन मामले में साक्ष्य देने के लिए पाकिस्तान से भारत आने का आदेश दिया है। गुलाम हैदर को 10 जून 2024 को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।
गुलाम हैदर पाकिस्तान से लाएगा सबूत
सुरजपुर कोर्ट ने गुलाम हैदर से पूरे साक्ष्य और सबूत लाने को कहा, जिससे साबित हो सके कि सीमा उसकी ही पत्नी है। ऐसे में गुलाम हैदर सीमा से शादी, घर बेचना या विदेश से पैसे लाने के सबूत ला सकता है। गुलाम हैदर इन सबूतों को कोर्ट में पेश करेगा।
क्यों सीमा हैदर टेंशन बढ़ी?
गुलाम हैदर की याचिका पर कोर्ट ने पहले भी सीमा और सचिन की टेंशन बढ़ाई थी। सीमा-सचिन की शादी करवाने वाले पंडित को भी कोर्ट ने नोटिस भेजा था। कोर्ट ने सीमा हैदर के बच्चों का धर्म परिवर्तन भी पूछा। कानून कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 27 मई को होगी.
Delhi Excise Policy Case: CM अरविंद केजरीवाल ने SC में ED के हलफनामे पर क्या कहा?
सीमा हैदर के खिलाफ क्या आरोप हैं?
गुलाम हैदर ने सीमा हैदर और सचिन की शादी कराने वाले पंडित और एपी सिंह पर मानहानि का मुकदमा दायर किया। सीमा हैदर पर धर्म परिवर्तन करने और बिना तलाक के शादी करने का आरोप लगाया गया। सीमा हैदर पर धर्म परिवर्तन करने का भी आरोप है। गुलाम हैदर ने भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया है। वह भारत आकर सचिन के खिलाफ सबूतों को कोर्ट में पेश करेगा अगर वीजा मिलता है।
आपको बता दें कि हैदर, जो पिछले साल 13 मई को पाकिस्तान की सीमा पार कर नेपाल से भारत आया था। चार बच्चे भी अवैध रूप से भारत आए थे। उसने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा से विवाह किया था। दोनों के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं।