Seema Haidar : पाकिस्तान से अवैध रूप से भागकर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haidar) की मुश्किलें इस वक्त बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। अब पाकिस्तान बाल विकास आयोग इस मामले को लेकर सख्त दिखाई दे रहा है और उनकी तरफ से सीमा के खिलाफ विदेश मंत्रालय को पाकिस्तान बाल विकास आयोग की तरफ से चिट्टी लेखकर बच्चों को उनके मुल्क में वापिस भेजने की अपील की गई हैके चार बच्चों को वापिस पाकिस्तान भेजने को लेकर मांग उठाई गई है।
ये भी पढ़ें : POK में तीन महीने पहले की गई थी हमले की साजिश, बड़े खुलासे से उठा पर्दा
जैसाकि आप जानते हैं कि, सीमा हैदर (Seema Haidar)अपने बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी। सीमा के पति गुलाम हैदर अभी पाकिस्तान में ही हैं और बच्चों की पाकिस्तान वापसी को लेकर उनकी ओर से भी कई बार मांग की गई थी, पीएम मोदी से बच्चों की वापसी की मांग थी। सिर्फ यही नहीं, गुलाम ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से बच्चों को वापस लाने के लिए वीडियो मैसेज जारी किया था। लेकिन इसका कोई भी असर नहीं हुआ अब इसके लिए पाकिस्तान बाल विकस आयोग (NCRC) ने बच्चों को पाकिस्तान वापिस भेजे जाने के लिए मांग उठाई है।