Shahjahan Sheikh: टीएमसी नेता शाहजहां शेख की आज गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद भी, शाहजहां अकड़ में दिखे क्योंकि उन्हें बशीरहाट कोर्ट लॉकअप में प्रवेश करते देखा गया था। दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि शाहजहां को राशन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. 5 जनवरी 2024 को इसी केस से जुड़ी छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों पर हमला हुआ था.
किस मामले में हुई गिरफ्तारी
दक्षिण बंगाल सरकार के अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि शाहजहाँ को राशन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. 5 जनवरी, 2024 को इस मामले से संबंधित छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ED के अधिकारियों पर हमला किया गया था.
यह भी पढ़े: खनन मामले में सीबीआई ने अखिलेश यादव को भेजा समन, गवाह के तौर पर किया गया तलब
टीएमसी नेता शाहजहां शेख को कोर्ट से भी झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि शाहजहां शेख को आज पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
बीजेपी ने TMC पर बोला हमला
इसी बीच शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने अपनी ही पीठ थपथपाई है. पार्टी ने कहा कि कोर्ट से मामले की मंजूरी मिलने के बाद ही यह संभव है. वहीं, बीजेपी ने कहा कि यह सब स्क्रिप्टेड ड्रामा है. बीजेपी ने कहा कि शाहजहाँ अब बंगाल पुलिस की सुरक्षित हिरासत में आ गया है, जहाँ उसे कुछ नहीं होगा.