AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के सामने 212 रनों पर ऑलआउट हुआ साउथ अफ्रीका, डेविड मिलर ने जड़ा शतक

aus vs sa photo

नई दिल्ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 212 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया. स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार 101 रनों की शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को यहां तक पहुंचाया.

116 गेंदों पर मिलर ने बनाए 101 रन

जहां एक ओर सारे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सारा विकेट खो रहे थे. वहीं दूसरी तरफ डेविड मिलर ने तेज-तर्रार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 116 रनों पर तेजी से 101 रनों की पारी खेली. मिलर के इस पारी में 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा. मिलर के इस बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने कंगारूओं के सामने 212 बनाने में कामयाब रही, वहीं अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :- विदेशी सरजमीं पर देसी अंदाज में Priyanka Chopra ने मनाई दिवाली

टीम ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर

वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में हो रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. इसके बावजूद टीम ने कंगारूओं के सामने 212 रन बना दिया है.

विनर टीम का फाइनल में भारत से मुकाबला

बता दें कि वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार 70 रनों से जीत दर्ज की है. इस जीत में भारत के सभी खिलाड़ियों का योगदान है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दी. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बल्ले से शानदार शतक निकला और फिर गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिला दी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल की विनर टीम फाइनल में भारत से मुकाबला करने वाली है.

Exit mobile version