लखनऊ। समाजवादी पार्टी के बहुत बड़े मुस्लिम चेहरे के रूप में अपनी पहचान बना चुके आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. हाल ही में उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में इन दोनो के साथ तजीन फात्मा को भी दोषी ठहराया गया था. इस केस के सिलसिले में ये सीतापुर जेल में बंद हैं. जेल में इनसे मिलने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मिलने पहुंचे थे. लेकिन सपा नेता ने मुलाकात करने से मना कर दिया. अजय राय ने इस घटनाक्रम को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
बीजेपी के दबाव में काम कर रहील जेल प्रशासन
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कांग्रेस नेता अजय राय जब सीतापुर जेल आजम खान से मिलने पहुंचे तो, जेल में बंद सपा नेता ने उनसे मुलाकात करने से मना कर दिया. अब अजय राय ने मुलाकात नहीं कर पाने का ठीकरा जेल प्रशासन डालते हुए सूबे की बीजेपी सरकार को घेरने का काम किया है. अजय राय ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये राज्य के बीजेपी सरकार के दबाव में काम कर रही है. उनको जानबूझकर नहीं मिलने दिया गया और न ही इसको लेकर फोन पर आजम खान से बात कराई है.
सपा और कांग्रेस में दिखा था विवाद
बता दें कि हाल ही में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का विवाद सभी के सामने आया था. दरअसल कांग्रेस और सपा दोनों ही पार्टियों विपक्षी महागठबंधन INDIA की दो प्रमुख पार्टियां है. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले विस चुनाव को लेकर दोनों नेताओं में असहमति देखी गई थी. दरअसल अखिलेश ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया था, इसके जवाब में अखिलेश ने कहा था कि वो अपनी आजमगढ़ की सीट तो बचा नहीं पाए और ज्ञान दे रहे हैं.