नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर-4 के अंतर्गत आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और श्रीलंका को गेंदबाजी का न्यौता दिया. भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है. इसमें तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
10. 22 PM IND vs SL Live: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम जीत की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. धनंजय और वेल्लालागे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. अगर टीम इंडिया को वापसी करनी है, तो ये साझेदारी तोड़ने की जरूरत है और विकेट लेना होगा.
9. 36 PM IND vs SL Live: भारतीय क्रिकेट टीम को 6वीं सफलता मिल गई है. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का विकेट भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा को मिला. जडेजा ने स्लीप में रोहित शर्मा को कैच पकड़ाया और शनाका को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसी के साथ गत वर्ष विजेता टीम ने 100 रनों के अंदर अपने आधा दर्जन बल्लेबाजों को खो दिया.
9.14 PM IND vs SL Live: कुलदीप यादव ने असलंका को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों आउट करवाया. अब श्रीलंका की आधी बल्लेबाजी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
9.06 PM IND vs SL Live: कुलदीप यादव ने भारत को चौथी सफलता दिलाई. कुलदीप ने समरविक्रमा को विकेट के पीछे केएल राहुल को स्टंपिंग कराई.
8.30 PM IND vs SL Live: 10 ओवर की समाप्ती पर 3 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका 39 रन बनाए, बुमराह की जगह दूसरे छोर पर हार्दिक पांड्या को लाया गया है.
8.08 PM IND vs SL Live: भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. बुमराह ने कुशल मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम इंडिया के लिए दोनों विकेट जसप्रीत ने चटकाए. अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने सदीरा समरविक्रमा आए हैं.
8.04 PM IND vs SL Live: शुरुआती 6 ओवर में बुमराह और सिराज ने गेंदबाजी की. शुरुआती 6 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन है. 7वां ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.
7.49 PM IND vs SL Live: भारत को पहली सफलता मिल गई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने निसांका को पवेलियन भेजा. श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 7 रनों पर ही गं
6.25 PM IND vs SL Live: श्रीलंका के कोलंबो में खेले जा रहे भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला बारिश के कारण रुक गया है. टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए हैं. अच्छी शुरुआत के बाद श्रीलंकाई स्पिनर्स ने टीम को वापसी कराई. वेल्लेलागे ने 5 और अशलंका ने 4 विकेट हासिल किए. क्रीज पर अक्षर पटेल औऱ कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं.
5.57 PM IND vs SL Live: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने 7 बल्लेबाजों को सिर्फ 178 रनों के अंदर गंवा दिया है. श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज वेल्लालगे ने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब भारतीय पारी में 8 ओवर का खेल बचा हुआ है. क्रीज पर अक्षर पटेल टिके हुए हैं.
5.01 PM IND vs SL Live: शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम इंडिया के लिए एक बड़ी साझेदारी सामने आई है. इस समय क्रीज पर ईशान किशन और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप पूरी हो गई.
4.31 PM IND vs SL Live: वेल्लालागे ने अपने 10 ओवर के पूरे कोटे में से आधी गेंदबाजी कर ली है. इस दौरान इन्होंने 13 रन खर्च किए और एक ओवर मेडन डाला.
4.28 PM IND vs SL Live: स्पीनर्स की मददगार है प्रेमदासा का पिच, वेल्लालागे ने चटकाए तीनों विकेट, गिल, विराट को बाद अच्छे लय में दिख रहे रोहित को बनाया अपना शिकार.
4.14 PM IND vs SL Live: भारतीय टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह धाराशाई हो गया है. गिल, विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भी आउट हो गए. इस समय क्रीज पर ईशान किशन और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
4.08 PM IND vs SL Live: भारत को दोहरा झटका लगा है. गिल आउट होने के बाद विराट कोहली भी सस्ते में पवेलियन लौटें. कोहली ने 12 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाया. चौथे नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाजी करने आए हैं.
4.00 PM IND vs SL Live: रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इन्होंने 45 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के बनाकर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
3.55 PM IND vs SL Live: स्पिनर वेल्लनागे ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया, अब क्रीज पर तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं.
3.48 PM IND vs SL Live: पावर प्ले खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान 65 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 39 तो वहीं गिल ने 19 रनों की पारी खेली है.
3.40 PM IND vs SL Live: श्रीलंका के लिए 9वां ओवर, पथिराना कराने आए, इस ओवर के आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने चौका जड़ा.
3.35 PM IND vs SL Live: विराट कोहली के बाद दूसरा सबसे तेज 10,000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा बन गए हैं. इस समय 8 ओवर का खेल हो चुका है और भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान 44 रन है.
3.30 PM IND vs SL Live: रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशन में 10000 रन पूरा. रोहित ने छक्के के साथ पूरा किया अपना 10000 रन.
3.20 PM IND vs SL Live: एशिया की सबसे सफल टीम भारत ने 7 बार टूर्नामेंट अपने नाम किया है. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप जीता है. 5 ओवर की समाप्ती पर भारत का स्कोर 25 रन है, बिना कोई विकेट खोए.
3.08 PM IND vs SL Live: दूसरे ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 10 रन बिना किसी नुकसान पर है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनका साथ देने आए दूसरी छोर पर शुभमन गिल अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं. श्रीलंका के लिए तीसरा ओवर कसुन राजिथा फिर से डालने आए.
3.05 PM IND vs SL Live: पहले ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 7 रन है. श्रीलंका टीम की तरफ से दूसरा ओवर महीश तीक्षणा करने आए.
3.00 PM IND vs SL Live: भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमल गिल ने किया, वहीं दूसरी तरफ दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका की तरफ से पहला ओवर कसुन राजिथा डाल रहे हैं.
2.55 PM IND vs SL Live: भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है. इसमें तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.