Team India Returns: टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम आखिरकार भारत पहुंच ही गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्व चैंपियन (Team India Returns) टीम के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था की थी, ताकि रोहित शर्मा की सेना और मीडियाकर्मी स्वदेश लौट सकें। एयर इंडिया की फ्लाइट AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप) आज सुबह भारत पहुंची। तूफान बेरिल के कारण रोहित शर्मा की टीम, उसका स्टाफ, बीसीसीआई के कुछ अधिकारी और खिलाड़ियों के परिवार बारबाडोस में फंसे हुए थे। शनिवार को टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से फाइनल में हराकर खिताब जीता। तब से टीम अपने होटल में वहीं थी।
टीम इंडिया वापस भारत लौटी
फाइनल मैच (Team India Returns) जीतने के बाद भारतीय टीम को नियमित फ्लाइट से भारत लौटना था लेकिन चक्रवात के कारण बारबाडोस में कर्फ्यू के हालात थे। सभी फ्लाइट रद्द कर दी गईं और खिलाड़ी और स्टाफ अपने होटलों में फंसे रहे। जिसके बाद सरकार की ओर से बारबाडोस के लिए विशेष विमान भेजा गया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उमड़े प्रशंसक
भारतीय टीम के स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर प्रशंसक उमड़ पड़े। रोहित शर्मा की सेना का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उनका 17 साल का इंतजार आज खत्म हुआ। भारत ने इससे पहले 2007 में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।
#WATCH | Delhi: A supporter of the Men's Indian Cricket Team, Shubham says "I have drawn these two sketches of Virat Kohli and Rohit Sharma. I came here at the airport around 4:30 AM just to have a glimpse of Team India with the trophy. We are all really happy…"
Team India has… pic.twitter.com/VkYIVjnnW0
— ANI (@ANI) July 4, 2024
भारतीय टीम सुबह 11 बजे पीएम से मिलेगी
टीम सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचेगी, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया। सुबह 11 बजे वे फिर प्रधानमंत्री से मिलेंगे। रोहित शर्मा और उनकी टीम फिर एक विशेष विमान से मुंबई रवाना होंगे। यहां उनके सम्मान में विजय परेड होगी। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने वानखेड़े स्टेडियम में 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी भारतीय टीम को दी जाएगी।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को वापस लाने के लिए एयर इंडिया से विशेष विमान भेजा था। इसी विमान से फंसे हुए मीडियाकर्मियों को भी वापस लाया जा रहा है। कल सुबह छह बजे वे दिल्ली आएंगे। (Team India Returns) प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे अपने आवास पर टीम का स्वागत किया है। बाद में वे विशेष विमान से मुंबई जाएंगे, जहां नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक उनके सम्मान में रोड शो का आयोजन किया गया है। बीसीसीआई ने घोषित 125 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित भारतीय क्रिकेट टीम, कोच और कर्मचारियों को वानखेड़े स्टेडियम में स्वागत समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
Astro: जानिये आज की राशि, कौन होगी भाग्यशाली और और कौन होगी निराश, जानिये आज का हाल
जय शाह ने की पुष्टि
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर पुष्टि की है कि भारतीय टीम का 4 जुलाई को शाम पांच बजे मुंबई में भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके लिए विजय परेड का आयोजन किया जाएगा, जो मरीन ड्राइव से शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी। (Team India Returns) दिलचस्प बात यह है कि जिस तरह रोहित ने फाइनल मैच जीतने के बाद शाह से विश्व कप ट्रॉफी ली थी, उसे दोहराया जाएगा। शाह ने इस बारे में जानकारी भी दी।
टीम इंडिया की विश्व कप जीत के सम्मान में शाह ने ट्वीट किया, “विजय परेड में हमारे साथ शामिल हों!” 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में हमारे साथ मनाइए! तारीख को याद रखें!
मुंबई में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की विजय परेड के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम
विजेता टीम नई दिल्ली से आने के बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह के बाद खुली बस में रोड शो में हिस्सा लेगी। अधिकारी ने बताया कि शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय जुलूस निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों के जुटने की उम्मीद है, इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरत रही है। अधिकारी ने बताया कि नरीमन प्वाइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।
🏆🇮🇳 Join us for the Victory Parade honouring Team India's World Cup win! Head to Marine Drive and Wankhede Stadium on July 4th from 5:00 pm onwards to celebrate with us! Save the date! #TeamIndia #Champions @BCCI @IPL pic.twitter.com/pxJoI8mRST
— Jay Shah (@JayShah) July 3, 2024