नई दिल्ली। 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के हमास आतंकियों ने पड़ोसी मुल्क इजरायल पर आंतकी हमला कर दिया है. अचानक हुए इस हमले में हजारों लोग मारे गए. इसके बाद इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी. करीब तीन सप्ताह पूरे होने वाले हैं और दोनों देशों के बीच ये युद्ध अभी भी जारी है. हमास के आतंकियों ने इजरायल पर ये हमला क्यों किया इसका कोई एकमत नहीं है. लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक संभावना जताई है. जिसमें हमले के पीछे की बड़ी वजह भारत को बताया है.
यह भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताई ये संभावना
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता की. इसमें उन्होंने आतंकी संगठन हमास द्वारा हमला करने के पीछे का कारण भारत में हुए आर्थिक गलियारे को मंजूरी मिलने को बताया है. दरअसल बाइडेन ने बोला है कि, ‘हमला करने से पीछे कई कारणों में से एक कारण भारत मध्य पू्र्व यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) का ऐलान होना है. इसका कोई सबूत नहीं लेकिन मेरी अंतरात्मा ये कह रही है. एक सप्ताह के अंदर जो बाइडेन ने दूसरी बार इस बात का जिक्र किया है.’
जानिए क्या है भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारा
गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में 2023 शिखर सम्मेलन बहुत ही सफल रहा. 10 महीनों के अंदर देशभर के 60 शहरों में 200 से अधिक बैठकें संपन्न हुई. इसका दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितबंर को राष्ट्रीय राजधानी में हुआ. इसमें सभी जी-20 देशों और कई मेहमान देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए. भारत की मेजबानी में भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) के प्रोजेक्ट पर सभी देशों की सहमति बनी. ये प्रोजेक्ट पूरे क्षेत्र को रेल नेटवर्क से जोड़ता है. इस बड़े प्रोजेक्ट में एक पूर्वी गलियारा है, जो भारत को खाड़ी देशों से जोड़ता है और एक उत्तरी गलियारा है, जो खाड़ी देशों को यूरोप से जोड़ता है.