‘आतंकियों का अब होगा अंत…’ देश की कड़ी सुरक्षा के लिए हुई High Level Meeting, बन रहा है मास्टर प्लान

हाल ही में जम्मू और कश्मीर में आतंकियों ने कई आतंकी हमले किए हैं। इस परिस्थिति के मद्देनजर, आज गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है।

Amit Shah , Amit Shah News , terrorists , Jammu region , Amit Shah hold a high level meeting

नई दिल्ली : हाल ही में जम्मू और कश्मीर में आतंकियों ने कई आतंकी हमले किए हैं। इस परिस्थिति के मद्देनजर, आज गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू हुआ है।

जानकारी के मुताबिक बैठक (High Level Meeting) में Jammu & Kashmir के LG (Lieutenant Governor), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, गृह सचिव, आईबी (IB) के चीफ, रॉ (RAW) के चीफ, NIA के DG, सभी अर्ध-सैन्य बलों के डीजी, और गृह मंत्रालय के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें : ‘पाइपलाइन काटने की हो रही है साजिश…’ – अतिशी दिल्ली में जारी है BJP का मटका फोड़ प्रदर्शन

बैठक की खुफिया रिपोर्ट की जानकारी आईबी और रॉ के चीफ ने केंद्रीय गृहमंत्री को दी है। वहीं, इस बैठक में पिछले कुछ दिनों में जम्मू रीजन में बढ़ी आतंकी घटनाओं पर भी चर्चा हो रही है। इसी के साथ कहा बताया जा रहा है कि जम्मू रीजन से आतंक को पूरी तरह से खत्म करने के लिए एक एकीकृत योजना तैयार की जा सकती है।

बनाया जा रहा है इंटीग्रेटिड प्लान

ये खास बैठक ((High Level Meeting) सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है जिसमें अमरनाथ यात्रा के लिए भी कड़ी सुरक्षा की योजना बनाई गई है। इसके लिए आवश्यक ट्रूप्स और सामान की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, अमरनाथ यात्रा के रूट में कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए AI बेस्ड निगरानी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी योजना बनाई गई है। इससे पहले, गृह मंत्री ने शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की थी, जिसमें गृह मंत्रालय के कई अधिकारी सहित जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी, सीआरपीएफ के आला अधिकारी और इंटेलिजेंस ग्रेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था। इस बैठक में सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सभी अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया गया और उनकी सलाह और फीडबैक लिया गया।

Exit mobile version