गर्मी से बेहाल राहुल गांधी ने भाषण के बीच में सिर पर उड़ेली पानी की बोतल, Video Viral

कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के दवरिया में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां पर बीच में उन्होंने भाषण देते-देते पानी की बोतल अपने सिर पर उड़ेल ली।   

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Rally, Uttar Pradesh, Deoria, Video Viral

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के दवरिया में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां पर बीच में उन्होंने भाषण देते-देते पानी की बोतल अपने सिर पर उड़ेल ली (Video Viral)।

गर्मी के भीषण प्रकोप के बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो (Video Viral) सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है। देखा जाए तो इस बार का लोकसभा चुनाव चिलचिलाती ही गर्मी की मार झेल रहा है। इसका असर राहुल गांधी की एक चुनावी रैली में भी देखने को मिला। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे और वे भाषण देते-देते बोतल से ठंडा पानी पीने लगे फिर तभी वो बोले गर्मीलहै काफी और ये कहते हुए ही उन्होंने पानी से भरी बोतल अपने सिर पर उड़ेल ली।

ये भी पढ़ें : Ayodhya में रामलला पर भी नज़र आया गर्मी का असर, खास वस्त्रों के साथ किया गया भोग का इंतज़ाम

भाषण में प्रधानमंत्री मोदी पर गजब भड़के राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि “अगर परमात्मा ने ऐसा किया होता तो उन्हें भेजा तो उन्होंने गरीबों और किसानों की मदद की होगी ये नरेंद्र मोदी जी वाले परमात्मा हैं” इसके साथ ही वो आगे बोले कि अगर परमात्मा ने उन्हें भेजा होता तो परमात्मा कहते कि हिंदुस्तान के सभी कमजोर लोगों की मदद करो , किसानों की मदद करो, गरीबों की मदद करो, लेकिन मोदी जी के परमात्मा ने कहा कि अंबानी की मदद करो, अडानी की मदद करो, अंबानी–अडानी का 16 लाख करोड़ माफ कर दो। ये कैसे परमात्मा हैं ये मोदी जी के परमात्मा हैं।“

Exit mobile version