UP Byelection: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें से एक कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा सीट है। इस सीट पर बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले तीन विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के टिकट पर इरफान सोलंकी ने चुनाव लड़ा (UP Byelection) और जीत हासिल की। हाल ही में एक मामले में उन्हें कोर्ट से सजा मिली, जिसके कारण इरफान को विधानसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा। यह सीट मुस्लिम बहुल है और यहां सपा या कहें सोलंकी परिवार का लंबे समय से वर्चस्व रहा है।
बीजीपी ने जारी की उपचुनाव की दूसरी सूची
कानपुर के सीसामऊ सीट से सुरेश अवस्थी को बनाया उम्मीदवार@BJP4UP #UPBypolls pic.twitter.com/ygUqDeP7lD
— News1India (@News1IndiaTweet) October 24, 2024
सीसामऊ सीट पर भाजपा ने उतारा प्रत्याशी
सीसामऊ सीट पर बीजेपी में कई संभावित उम्मीदवारों के नाम चर्चा में थे। पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह और राकेश सोनकर का नाम सबसे प्रमुख था। नीतू सिंह के लिए लोकसभा टिकट की भी मांग की गई थी, इसके बाद मेयर के लिए भी लॉबिंग हुई, लेकिन कुछ नहीं बन पाया। नीतू के अलावा एक और नाम चर्चा में था, जो था बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता नीरज चतुर्वेदी का।
यह भी पढ़े: अयोध्या में साधु के वेश में युवकों के साथ मारपीट का मामला, वीडियो हुआ वायरल
बीजेपी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे
कानपुर की सीसामऊ सीट से सुरेश अवस्थी
मुरादाबाद की कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर
गाजियाबाद से संजीव शर्मा
अलीगढ़ की खैर से सुरेंद्र दिलेर
मैनपुरी की करहल से अनुजेश यादव
प्रयागराज की फूलपुर से दीपक पटेल
अंबेडकरनगर की कटेहरी से धर्मराज निषाद
मिर्जापुर की मझवां सीट से सुचिस्मिता मौर्य
जबकि मुजफ्फरनगर की मीरपुर सीट आरएलडी के पास है।