UP Cabinet : योगी कैबिनेट में गन्ना किसानों को तोहफा, मूल्य में 20 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी

गन्ना के मूल्ययोगी कैबिनेट ने गन्ना किसानों को तोहफा देते हुए गन्ना के मूल्य में 20 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दी है

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विकास के लिए कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। योगी कैबिनेट ने गन्ना किसानों को तोहफा देते हुए गन्ना के मूल्य में 20 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दी है। इसके साथ-साथ कैबिनेट ने 18 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।

पहले 25 रुपये बढ़े थे गन्ना के मूल्य

गन्ना मूल्य को लेकर प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में भी 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी। फिलहाल प्रदेश में सामान्य गन्ने का मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल और अगेती प्रजापति के गन्ने का मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया को बताया कि योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 17 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें;  Ram Mandir : राम जन्मभूमि के स्मृति में प्रधानमंत्री ने जारी किए डाक टिकट, प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज तीसरा दिन

हत्याकांड की जांच रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी गई

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर और अतीक अहमद एवं  उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट कैबिनेट में रखी गई। मामले में राज्य सरकार ने 15 अप्रैल 2023 को न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। आयोग द्वारा अतीक के बेटे असद, शूटर मोहम्मद गुलाम, अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान के एनकाउंटर की जांच की जा रही थी। इसके साथ साथ अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज के जिला अस्पताल परिसर में हुई हत्या मामले की जांच भी न्यायिक आयोग कर रहा था। जिसके रिपोर्ट विभाग ने कैबिनेट में पेश किया।

Exit mobile version