यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को रिक्त पदों को जल्दी भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों में देरी से केवल बैकलॉग बढ़ता है और युवाओं की अपनी योग्यता के अनुरुप अवसर भी नहीं मिलता। इसलिए यह अवश्यक है कि प्रत्येक विभाग अपने यहां नियुक्ति की प्रक्रिया को समय से आगे बढ़ाए। रिक्तियों के संबंध में जिलों से प्राप्त हो रही जानकारी की समीक्षा भी करें।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि सभी विभागों में खाली पदों को तत्काल भरें, बिल्कुल देरी न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया आगामी दिसंबर तक पूरी की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने सभी विभागों से रिक्त पदों का विवरण मांगा और भर्ती प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि पदोन्नति के लिए परफॉर्मेंस को आधार बनाएं और 30 सितंबर तक विभागीय पदोन्नति पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि क्षमता में सुधार के लिए तकनीक का उपयोग करें।
मुख्यमंत्री योगी ने दिए ये निर्देश
उन्होंने कहा कि वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद जनपद में कोई पद खाली न रहे. वर्तमान बजट में प्राविधानित धनराशि का यथोचित खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए.