UP Election 2024 fifth Phase Voting Live: पांचवें चरण में यूपी के 14 सीटों पर मतदान, आज दिग्गजों साख लगी दांव पर

UP Election 2024 fifth Phase Voting Live

UP Election 2024 fifth Phase Voting Live: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज, सोमवार, 20 मई को 14 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से एक हैं अमेठी, जिसका प्रतिनिधित्व भाजपा की स्मृति ईरानी कर रही हैं, रायबरेली का प्रतिनिधित्व राहुल गांधी कर रहे हैं, और लखनऊ का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं।

 

(6:38 PM) यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ समाप्त

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के दौरान 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ और इन सीटों पर शाम 6 बजे के बाद वोटिंग खत्म हो गई है। राज्य में शाम 5 बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

(6:22 PM) जिन लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार उनसे मिले राहुल गांधी

रायबरेली में मतदान करने से इनकार करने वाले मिल एरिया थाना क्षेत्र के मैनूपुर गांव के ग्रामीणों को समझाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंच गए। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया था, जो असफल रहा। बताया जा रहा है कि गांव में सड़क न बनने की वजह से ग्रामीण नाराज थे।

(5:43 PM) यूपी में पांच बजे तक हुआ 55.80% मतदान

उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल 55.80% मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी में हुआ, जहाँ 64.86% मतदान हुआ है, और सबसे कम मतदान लखनऊ में हुआ है, जहाँ 49.88% मतदान हुआ है।

(4:32 PM) रायबरेली में हुई वोटिंग के खिलाफ हुई नारेबाज़ी

रायबरेली में एक लोकप्रिय नारा चला है – “रोड नहीं, तो वोट नहीं”। ग्रामीणों ने वोटिंग को बहिष्कृत करने की घोषणा की है, जिसके परिणामस्वरूप बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह गांवों में जाकर लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन भले ही दिनेश सिंह ने कितने ही लोगों से समझावने का प्रयास किया, ग्रामीण लोग वोटिंग से इनकार करने का निर्णय नहीं बदला। दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी आवाज़ न मिलने पर ग्रामीणों को समझाने के लिए हाथ जोड़कर कहा कि वह उनकी समस्या को हल करने के लिए आया था, लेकिन अगर वे लोग उनकी बात नहीं मान रहे हैं तो वह उनके मन की मर्ज़ी के अनुसार ही कार्रवाई करेंगे। इस प्रकार, दिनेश सिंह का प्रयास ग्रामीणों को समझाने में असफल रहा और वे अब भी वोटिंग से इनकार करने का दृढ़ निर्णय लिए हुए हैं।

(4:15 PM) फतेहपुर में भाजपा और कांग्रेस में भिड़ंत

फतेहपुर ज़िले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में सपाइयों और भाजपाइयों के बीच भिड़ंत हो गई है। भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला।

(4:00 PM) यूपी में 3 बजे तक का कितना रहा मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी है और राज्य की 14 सीटों पर 3 बजे तक कुल 47.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

अमेठी – 45.13%

बांंदा – 48.08%

बापाबंकी – 55.35%

फैजाबाद – 48.66%

फतेहपुर – 47.25%

गोंडा – 43.23%

हमीरपुर – 48.87%

जालौन – 46.22%

झांसी – 52.53 %

कैसरगंज – 46.01%

कौशांबी – 43.01 %

लखनऊ – 41.90 %

मोहनलालगंज – 51.08%

रायबरेली – 47.83%

(3:32 PM) झांसी में भाजपा को वोट देने पर मतदाता से मारपीट

वोटिंग के पांचवे चरण के दौरान झांसी लोकसभा सीट में एक व्यक्ति वोट डालने पहुंचा वो अपनी पत्नी के साथ वोट डालने गया था लेकिन तभी खबर आई कि कांग्रसे के कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक उनके साथ पिटाई कारण बीजेपी को वोट देना था।

(2:49 PM) उत्तर प्रदेश की डुमरियागंज सीट के चुनाव प्रचार पर अखिलेश, बोले हर व्यवस्था बदलने की है चाह

उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव प्रचार पर हैं जहां पर चुनाव प्रचार करते वक्त उन्होंने कहा, “वो संविधान बदलना चाहते हैं, हर व्यवस्था बदलना चाहते हैं, इसीलिए नारा दे रहे हैं 400 पार, लेकिन जनता इस बार देशी की 140 करोड़ जनता इनको 140 करोड़ जनता और 140 करोड़ सीटों के लिए तरसा देगी।”

(2:45 PM) यूपी के 14 राज्यों में 1 बजे का मतदान प्रतिशत

मोहनलालगंज: 41.43%

अमेठी: 38.21%

जालौन: 39.50%

रायबरेली: 28.10%

लखनऊ: 33.50%

झांसी: 43.61%

हमीरपुर: 40.71%

फतेहपुर: 39.85%

कौशांबी: 36.25%

बाराबंकी: 44.77%

फैज़ाबाद: 40.77%

बांदा: 40.20%

कैसरगंज: 38.50%
गोंडा: 36.67%

(2:26 PM) मतदान के बाद राजा भैया ने दिया ये बयान

आज वोट डालने के बाद राजा भैया ने एक कबड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि, “शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है, हमेशा की तरह कुंडा और बाबागंज में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। मौजूदा सांसद के खिलाफ एंटी इंकम्बैंसी है।“

(2:16 PM) यूपी की 14 सीटों पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान ?

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 39.55 प्रतिशत रहा।

(12:50 PM) रायबरेली वोटिंग बूथ चेक करने पहुंचे राहुल गाँधी 

रायबरेली में संकट मोचन हनुमान मंदिर  दर्शन करने के बाद राहुल गाँधी वोटिंग बूथ की ओर मतदान की प्रक्रिया का जायज़ा लेने भी पहुंच गए। वहां पर मौजूद मतदाता उनको वहां देख उत्साहित हो गए और उनके साथ तस्वीरें लेने लगे।

(12:01 PM) यूपी के संकट मोचन मंदिर पहुंचे राहुल गांधी 

लोकसभा चुनाव पांचवे चरण के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश रायबरेली के संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे

(11:44 AM) सुबह 11 बजे तक यूपी में कितना रहा मतदान प्रतिशत ?

आज यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है जिसके मुताबिक सुबह 11 बजे तक यूपी में 23.60 % तक मतदान हुआ।

(11:40 AM) बीजेपी के सपोर्ट में सामने आई अपर्णा यादव

बीजेपी का समर्थन करते हुए नेता अपर्णा यादव ने कहा, “मैं सभी से वोट करने की अपील करूंगी। मैं समझती हूं कि भाजपा की कथनी-करनी में कभी भी फर्क नहीं रहा है। प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ सबका विकास का नारा तीसरी बार पूरा होते दिखेगा।“

(11:28 AM) मतदान के मध्य में खिलेश ने विपक्ष पर साधा निशाना

सपा वरिष्ट नेता अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “भाजपा कितने भी गलत रास्ते अपना ले लेकिन जनता उसको, उसीकी बोतल बंद करने को उतारू है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि नकारात्मक भाजपा समझ ले मध्यपान से मतदान नहीं बदला जा सकता।“

(11:20 AM) मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवनीत रेवणा ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट पर वोटिंग के पांचवें चरण के दौरान, यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अपना वोट डाला है।

(10:59 AM) फतेहपुर में कांग्रेस का आरोप

यूपी में कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र की जहानाबाद विधानसभा मे बूथ संख्या 197 पर पीठासीन अधिकारी भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं के साथ ज़बरदस्ती कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाया जा रहा है।

(10:47 AM) उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दो दर्जन से भी ज्यादा वोटिंग मशीनें कैसे हुई खराब ?

2024 के लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई, सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। बीजेपी दिग्गज नेता राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत पांच केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर है। मतदान के दौरान, यूपी कांग्रेस ने रायबरेली से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के भाई पर बड़ा आरोप लगाया है।

(10:37 AM ) उत्तर प्रदेश के झांसी में लोग नहीं डाल रहे वोट

उत्तर प्रदेश के झांसी मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पंचपुरा में पिछले दिनों हुई ज़ोरदार बारिश से की समस्याएं देखने को मिली। इन्ही समस्याओं के चलते सी गांव वासियों ने सुबह 7 बजे से 9 बजे तक वोट ही नहीं किया।

(10:20 AM) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट

(9:57 AM) सपा ने हमीरपुर में पुलिस वालों पर लगाया धमकाने का आरोप

सपा ने हमीरपुर में विधानसभा की बूथ संख्या 31 की पुलिस व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभा के प्रभारी को धमकाया जा रहा है, मतदान केंद्र से भगाया जा रहा है।

(9:45 AM) सपा ने बीएलओ पर लगाया आरोप

लोकसभा चुनावों के बीच सपा ने बीएलओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “ कैसरगंज लोकसभा की कैसरगंज विधानसभा के बूथ संख्या 383 पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं के नहीं दी जा रही पर्ची।“

(9:39 AM) सुबह 9 बजे उत्तर प्रदेश का कितना रहा मतदान प्रतिशत ?

आज सुबह 9 बजे की बात करें तो यूपी की 14 सीटों पर मतदान प्रतिशत करीब 12.89% रहा।

(9:30 AM) उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम ने डाला वोट

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जाकर अपना कीमती वोट डाला

(9:15 AM) लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मौके पर ब्रजभूषण ने कही ये बात

कैसेरगंज सीट से नेता ब्रजभूषण सिंह ने अपना वोट डालते हुए कहा कि, “बीजेपी के लिए ज़बरदस्त मतदान हो रहा है तो लोग मतदान करें।“

 

(8:50 AM) ब्रजेश पाठक ने वोट डालने के बाद शेयर की तस्वीरें

वोट डालने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया मतदान और कहा कि, “मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे विकसित भारत के संकल्प के लिए आगे आएं। हम अमेठी और रायबरेली सहित राज्य की सभी 80 सीटें जीत रहे हैं।“

(8:45 AM) सपा ने अमेठी में किया आरोपों से प्रहार

अमेठी में सपा ने आरोप लगाया है कि “अमेठी लोकसभा के सलोन में बूथ 27 और 28 पर पीठासीन अधिकारियों द्वारा बार-बार ईवीएम बंद किए जाने की सूचना दी गई है, जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है।”

(8:40 AM) आप भी मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग करें – सतीश चंद्र मिश्रा

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने वोट डालने के बाद कहा है कि आज लखनऊ में अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर मतदान किया. आप भी मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग एवं कर्तव्य का निर्वहन करें।

(8:30 AM) महापर्व में अपनी अहम भागीदारी निभाएं – केशव प्रसाद मौर्य

आज लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ‘मैं उत्तर सहित देश की सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से आवाहन व अवरोध करता हूं कि आप अपने वोट की ताकत को पहचानें और मजबूत, सक्षम, समृद्ध , समर्थ्यवान और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अहम भागीदारी निभाएं , इसी के साथ उन्होंन कहा कि आपका एक वो देश का भविष्य तय करेगा।’

(08:08 Am) डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश और पूरे देश के लोकसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से आग्रह और अपील करते हुए कहा, ‘अपने वोट की ताकत को पहचानें और सशक्त, सक्षम, समृद्ध के संकल्प को पूरा करने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लें। ,सशक्त और विकसित भारत, आपका अमूल्य वोट देश का भविष्य तय करेगा।”

(08:08 Am) अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पांचवें चरण के मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपील की, “संविधान के अनुसार नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाएं, अपना वोट अवश्य डालें। आपका वोट, आपका भविष्य।”

(07:58 Am) लखनऊ पूर्व की विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

पांचवें चरण के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पूर्व की विधान सभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। यह सीट बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के निधन के कारण खाली हुई थी. बीजेपी ने ओपी श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने मुकेश चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है.

(07:38 Am) मतदान के बाद अयोध्या प्रत्याशी लल्लू सिंह ने कहा-

 

(07:31 Am) यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर लिखा-

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष चौधरी ने सोशल मीडिया पर वोट के बीच लिखा- वोट आपका लोकतांत्रिक अधिकार है, कोई कर्तव्य भी नहीं है. फ्रैंचाइज़ी के प्रति सलाहकार बनें और अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। प्रतिष्ठित मंच का यह मतदान देश की प्रगति के लिए, आर्थिक प्रगति के लिए एवं विकसित भारत बनाने के लिए है। संपूर्ण संपूर्ण खंड के साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

(07:29 Am) सपा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पांचवें चरण के मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सलाह दी, ”पहले मतदान करें, फिर जलपान. आज लोकतंत्र के महापर्व का पांचवां चरण है. हम सभी सम्मानित मतदाताओं, भाइयों और बहनों से इसमें भाग लेने की अपील करते हैं जितना संभव हो सके मतदान प्रक्रिया में भाग लें और लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं।”

(07:21 Am) बसपा प्रमुख मायावती ने कहा-

पांचवें चरण के मतदान से पहले बसपा प्रमुख मायावती ने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा, “आज पांचवें चरण का मतदान है। मैं मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे पहले वोट डालने को प्राथमिकता दें और बाद में जलपान करें।” उन्होंने चिंता व्यक्त की कि चुनाव जन कल्याण के मुद्दों पर कम और आरोप-प्रत्यारोप पर अधिक केंद्रित होते हैं, जो देश के हित में नहीं है।

(07:17 Am) लखनऊ में भी आज हो रहा मतदान

भाजपा 1991 से लगातार लखनऊ सीट जीत रही है, अटल बिहारी वाजपेयी पांच बार यहां से सांसद रहे। इस निर्वाचन क्षेत्र के अन्य उल्लेखनीय सांसदों में विजयलक्ष्मी पंडित और शीला कौल शामिल हैं। हेमवती नंदन बहुगुणा ने भी 1977 में इस सीट से चुनाव जीता था। 2014 और 2019 दोनों चुनावों में राजनाथ सिंह लखनऊ से विजयी हुए और वह इस बार फिर से उसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

(07:05 Am) अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने कहा 

पांचवें चरण के मतदान से पहले अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने आशा जताते हुए कहा कि अगर जनता ने समर्थन दिया है तो नतीजे भी अनुकूल होने चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब जनता चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेती है, तो यह बदलाव की संभावना का प्रतीक है, क्योंकि जनता से झूठे वादे नहीं किये जा सकते। जो विकास रुका हुआ है वह फिर से शुरू होगा। राहुल गांधी ने यह भी टिप्पणी की कि रायबरेली में जो होगा उसका असर अमेठी में भी दिखेगा, जिससे उन्हें काफी ताकत मिलेगी।

(06:55AM) 14 सीटों पर लगभग 2.71 करोड़ मतदाता

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि इन 14 लोकसभा सीटों पर लगभग 2.71 करोड़ मतदाताओं, जिनमें 1.44 करोड़ पुरुष और 1.27 करोड़ महिलाएं शामिल हैं, के वोट डालने की उम्मीद है। लगभग 28,688 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 4,232 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

यह भी पढ़े: लोकसभा के पांचवे चरण का चुनाव आज, जानें यूपी की कितनी सीटों पर होगा मतदान

(06:50AM) यूपी की 14 सीटों पर मतदान आज

यूपी की जिन 14 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान (UP fifth Phase Voting Live) होगा।

Exit mobile version