नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) को एक और झटका लगा है। पार्टी से सांसद और दिग्गज नेता संगीता आजाद आज बीजेपी में शामिल हो गई। संगीता आजाद ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यती ली है। इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। इससे पहले संगीता यादव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी की दामन थाम सकती हैं।
पिछले दिनों पीएम से हुई थी मुलाकात
हालांकि BSP सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को लेकर बताया था कि उनकी मुलाकात अपने क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन की मांग को लेकर हुई है। ज्ञात हो कि संगीता आजाद यूपी की लालगंज सीट से बसपा के सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी से उम्मीदवार नीलम सोनकर को हराया था। संगीता आजाद के ससुर गांधी आजाद बसपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं ऐसे में उनके जाने से पार्टी को एक बड़ा नुकसान हुआ है। लोकसभा से पहले वो पार्टी से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। संगीता पूर्वांचल की राजनीति में काफी अहम मणि जाती हैं और वो दलितों के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं।
BSP ने 14 उम्मीदवारों की घोषणा की
इससे पहले बसपा सांसद रितेश पांड़े भी बीजेपी में शामिल हुए थे। जबकि गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को सपा ने गाजीपुर से टिकट दिया है। जबकि पार्टी ने अपने सासंद दानिश अली को पार्टी से निष्काषित किया था। ऐसे में लोकसभा से पहले पार्टी का यह बिखराव एक बड़ा झटका है। गौरतलब है कि पार्टी ने यूपी की 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया, पार्टी द्वारा इन लोगों को टिकट दिया गया है।
BSP से इनको मिला टिकट
- कानपुर-कुलदीप भदौरिया
- मेरठ-देवव्रत त्यागी
- बागपत-प्रवीण बसेला
- अकबरपुर-राजेश त्रिवेदी
- पीलीभीत-अनीश अहमद खान
- मुरादाबाद-इरफान सैफी
- कन्नौज-अकील अहमद पट्टा
- अमरोहा-डॉ. मुजाहिद हुसैन
- आगरा -पूजा अमरोही
- सहारनपुर -माजिद अली
- मुजफ्फरनगर -दारा सिंह प्रजापति
- बिजनौर -चौधरी विजेंद्र सिंह
- अयोध्या -सच्चिदानंद पांडेय उर्फ़ सचिन
- उन्नाव-अशोक पांडेय