News1India के कावड़ शिविर में पहुंचे गाजियाबाद के DM इंद्र विक्रम सिंह, भटूरा फुलाने का लिया चैलेंज, देखें Video

गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह न्यूज वन इंडिया के कावड़ शिविर में पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने किचन का जायजा लिया

kanwar yatra , Meerut Latest News , Meerut news , meerut news today , UP news , Ghaziabad

UP News : देशभर में कावड़ यात्रा जारी है। चारों तरफ शिव भक्त अपने कंधे पर कावड़ लेकर शिवालय पहुंच रहे हैं। ऐसे में News1India ने कावड़ियों के लिए गाजियाबाद में कावड़ शिविर लगाया है। इसमें शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है। इस शिविर में महादेव के भक्तों के लिए स्वच्छ और स्वादिस्ट खाने का इंतजाम किया गया है। आज इस कावड़ शिविर में गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह भी पहुंचे।

 

इंद्र विक्रम सिंह न्यूज वन इंडिया के कावड़ शिविर में जाकर वहां रसोई का जायजा लिया। यहीं नहीं इस दौरान उन्होंने भटूरा फूलने का चैलेंज भी लिया। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि डीएम साहब भटूरा नहीं फूल पाएंगे। फिर क्या था उन्होंने भटूरे को कढ़ाई में डाला और फिर फुला कर ही दम लिया। आज कावड़ियों ने डीएम के हाथ से बने भटूरे खाया।यहीं नहीं उन्होंने भंडारा बांटने का आनंद भी उठाया।

यह भी पढ़ें: श्रीजा अकुला ने अपने जन्मदिन पर रचा इतिहास, प्री-क्वार्टर में दूसरी प्लेयर के रूप में बनाई अपनी जगह

इस कांवड़ शिविर में जिला अधिकारी को भटूरे तलता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक और न्यूज़ वन इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्डा भी इस शानदार घड़ी का लुफ्त उठाते हुए ज़र आए। इसके साथ ही सामने आया कि जिला अधिकारी ने जो चैलेंज दिया था वो उसमें जीत भी गए और एक साथ उन्होंने कई फूले हुए भटूरे कढ़ाई में से तलके निकाले।

Exit mobile version