इस बीच, ओपी राजभर ने अपने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बहुत कुछ महत्वपूर्ण कहा है। ओपी राजभर ने कहा कि इस बार हमें अपनी शक्ति को बढ़ाने की जरूरत है। भाजपा को आने वाले चुनावों में कम से कम 20 सीटें मिलनी चाहिए। अभी सरकार का कार्यकाल तीन वर्ष है। 3 सालों में हमें अपनी शक्ति बढ़ाना होगा। इससे हम भाजपा से कम से कम 20 सीटें जीत मांग पाए.
‘साथियों ने सहयोग नहीं किया।’
ओपी राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी ने गठबंधन के नियमों को पूरा किया। जो भी खड़ा हुआ, उसका साथ देता था। साथ ही, गठबंधन के बहुत से साथी इसके मूल सिद्धांतों का पालन नहीं करते। लोग बोलते हैं। लेकिन फिर भी कहते हैं कि वोट यहाँ नहीं वहां देना चाहिए। ओपी राजभर ने कहा कि अब हम ऐसे लोगों को सूचीबद्ध कर चुके हैं। हम भी ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। चाहे वह अधिकारी, जिला पंचायत या प्रधान हो। ऐसे भी लोगों को हमने चिन्हित किया है।
क्या यह वीडियो किसी ने फर्जी बनाया है जो वायरल हो रहा है https://t.co/W6qZwHNuXe pic.twitter.com/S8fFjXWQtv
— रमा शंकर तिवारी #हर ब्राह्मण मेरा परिवार (@RamaShankar_IND) June 15, 2024
BJP News: Uttar Pradesh में BJP की जीत क्यों नहीं हुई? संघ प्रमुख भागवत और CM योगी आज मंथन, हो सकती है मुलाकात
“अभी सरकार 3 साल है”
ओपी राजभर ने कहा कि उनका कार्यकाल अभी तीन साल का होगा। सत्ता में रहते हुए इतना बल प्राप्त कर लूंगा कि भारतीय जनता पार्टी से सीटें जीत लूंगा। अब हम चाहते हैं कि भाजपा कम से कम 25 से 30 सेट प्राप्त करे। हम लोगों को जो कहते हैं कि हम चुनाव हार गए हैं, उनसे कहना चाहिए कि हम हार नहीं गए हैं, क्योंकि हमने कभी लोकसभा चुनाव जीत ही नहीं लिया है, तो हम चुनाव हारने की कोई वजह नहीं है। वर्तमान में विधानसभा में छह विधायक हैं। अगली बार दो सौ होंगे। हम मजबूत हो जाएंगे।