Uttar Pradesh: सड़क पर दिखा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: बुलंदशहर में तब अफरातफरी मच गई जब एक 10 फीट लंबा मगरमच्छ नहर से निकलकर सड़क पर आ गया और घूमने लगा। उसे देखकर लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। मगरमच्छ ने रेलिंग पर चढ़कर गंगा में जाने की कोशिश की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने उसे नहर में वापस छोड़ दिया।

सड़क पर घुमता दिखा मगरमच्छ

यह घटना (Uttar Pradesh) नरौरा के गंगा बैराज की है। बुधवार सुबह 10 फीट लंबा मगरमच्छ छोटी नहर से निकलकर नरौरा बैराज की दोनों गंग नहरों के बीच की सड़क पर घूमने लगा। बड़े मगरमच्छ को देखकर लोग डर से इधर-उधर भागने लगे।

सूचना मिलने पर डिबाई वन रेंज अधिकारी मोहित चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ रेस्क्यू एक्सपर्ट पवन कुमार को बुलाया। इसके बाद इस मादा मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया।

यह भी पढ़े: देशद्रोह मामले में शरजील इमाम को हाई कोर्ट से मिली जमानत, भड़काउ भाषण का था आरोप

रेंज अधिकारी मोहित सिंह ने बताया कि नहर से निकाला गया यह 10 फीट लंबा फ्रेश वाटर मादा मगरमच्छ है, जिसे क्रोकोडायलस पेलुसट्रिस कहा जाता है। रेस्क्यू के बाद इसे पीएलजीसी नहर में छोड़ दिया गया, जहां यह अन्य मगरमच्छों के साथ अच्छे से रह सकती है।

सुबह जब यह मगरमच्छ नहर से निकलकर सड़क पर आया, तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। रेस्क्यू टीम जब मगरमच्छ को नहर में डालने की कोशिश कर रही थी, तब भी भीड़ में काफी उत्साह बना हुआ था।

Exit mobile version