Uttar Pradesh: सुप्रीम कोर्ट से अब्बास अंसारी को पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने की मिली अनुमति

Uttar Pradesh

xr:d:DAGBRFBSwh0:18,j:3589793218390203552,t:24040909

Uttar Pradesh: मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। अदालत ने अब्बास को अपने पिता मुख्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ने की अनुमति दे दी। अब्बास फिलहाल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हिरासत में है और 28 मार्च को बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार की मौत के बाद भी उसकी रिहाई नहीं हो सकी।

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अब्बास अंसारी को पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा के बीच कासगंज जेल से उनके गृहनगर गाजीपुर ले जाया जाए। इसके बाद वह पूजा-अर्चना समेत विभिन्न अनुष्ठानों में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, 13 अप्रैल को अब्बास अंसारी को कासगंज जेल वापस करने का आदेश दिया गया था।

Exit mobile version