Uttar Pradesh: अखिलेश यादव का प्रशासन पर गंभीर आरोप, फर्रुखाबाद में मतगणना को लेकर है मामला

Sheikh Hasina

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की मतगणना जारी है। इस बीच फर्रुखाबाद (Uttar Pradesh) में हो रही मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन सपा के जीतते हुए प्रत्याशियों को हराने की कोशिश कर रहा है। चुनाव आयोग को तत्काल संज्ञान लेकर सही परिणाम घोषित करना चाहिए।”

सपा प्रमुख ने यह भी लिखा, “सपा के सभी कार्यकर्ता और फर्रुखाबाद के सपा प्रत्याशी जिलाधिकारी द्वारा मतगणना में की गई धांधली के खिलाफ डटे रहें। हमारी अपील पर चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले रहा है। जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही बाहर निकलें। शांति से सही परिणाम घोषित होने या दुबारा मतगणना तक डटे रहें, हमारी जीत कोई नहीं छीन सकता।”

 

 

जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य खबर लिखे जाने तक 4780 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत को 469,968 वोट मिले हैं, जबकि सपा के नवल किशोर शाक्य को 474,748 वोट प्राप्त हुए हैं।

ये भी पढ़ें : ‘400 पार’ के नारे को जनता ने दिखाया ठेंगा, अपने ही गढ़ों में BJP का हुआ बुरा हाल

Exit mobile version