Uttar Pradesh: चुनाव के परिणाम के पहले सपा को बड़ा झटका, नेता रफीक अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: मेरठ से समाजवादी पार्टी विधायक रफीक अंसारी को पुलिस ने लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी इलाहाबाद हाई कोर्ट (Uttar Pradesh) के आदेश पर की गई थी. दरअसल, 1995 में एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसमें सपा विधायकों समेत करीब 40 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें 1997 में गैर जमानती वारंट जारी हुआ था.

बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही सपा विधायक फरार चल रहे थे. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मेरठ पुलिस की कई टीमें लगाई गईं. इसके बाद सपा विधायक रफीक अंसारी को लखनऊ में पकड़ लिया गया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी, जिसके बाद उससे संबंधित मामलों को लेकर पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि कोर्ट से लगातार अनुपस्थित चल रहे रफीक अंसारी की गिरफ्तारी का आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के डीजीपी को दिया गया था.

यह भी पढ़े: विपक्षी दलों पर सीएम योगी का प्रहार, ब्रिगेडियर उस्मान का जिक्र करते हुए अफजाल पर बोला हमला

Exit mobile version