Uttar Pradesh: बाहरवाली के चक्कर में घरवाली के लिए पति बना हैवान, बेरहमी से पीटा और गला दबाकर मार डाला

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: उन्नाव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने दूसरी महिला से संबंध बनाने में बाधा बनने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। अगली सुबह बच्चों ने अपनी मां का शव देखकर चीख-पुकार मचा दी। ग्रामीणों (Uttar Pradesh) की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और चाचा की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की।

घरवाली के लिए बना पति हैवान 

मौरावां क्षेत्र के कटरा (Uttar Pradesh) चेतराय गांव के धनीराम की बेटी आरती की शादी 18 साल पहले गुलरिहा गांव के गंगाराम के बेटे सुरेश लोधी से हुई थी। सुरेश चार भाइयों में सबसे छोटा है। सुरेश पंजाब से एक जुलाई को वापस आने के बाद अपने मौसा राजेश के घर पिंजरा गांव गया और फिर कटरा चेतराय स्थित ससुराल गया।

आठ दिन पहले वह गुलरिहा स्थित अपने घर आया था। जानकारी के मुताबिक, सुरेश का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसे लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। गुरुवार रात भी इस मुद्दे पर कहासुनी हुई, जिससे गुस्साए सुरेश ने पत्नी का गला घोंट दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया सामना?

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे आरती के चचेरे भाई विजय ने बताया कि सोनम ने फोन पर घटना की जानकारी दी थी, कि पापा ने गला दबाकर मम्मी को मार डाला है और नाक से खून बह रहा था। मौके पर सरिया भी पड़ी मिली थी। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई। साड़ी से गला घोंटकर हत्या की गई थी और सिर व गर्दन में चोट के निशान मिले।

यह भी पढ़े: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 10 आईपीएस समेत 6 जिलों के एसपी का तबादला

बड़ी बेटी सोनम ने क्या बताया?

आरती की बड़ी बेटी सोनम ने बताया कि गुरुवार रात करीब ग्यारह बजे मम्मी ने कहा कि तुम लोग यहीं सो जाओ, हम पापा के पास पीछे कमरे में जा रहे हैं। हमने मम्मी को मना भी किया कि पापा के पास न जाओ, नहीं तो वे झगड़ा करेंगे, लेकिन मम्मी नहीं मानीं और पापा के पास सोने चली गईं।

इसके बाद पापा ने मम्मी को मार डाला। करीब तीन बजे रात में छोटे भाई शुभम ने कहा कि हमें मम्मी के पास सोना है। जब सोनम छोटे भाई को मां के कमरे में ले गई, तो वहां मां को मृत अवस्था में पाया।

इस जानकारी पर पुरवा सीओ सोमेंद्र विश्वास और इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह ने मौके का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलवाया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए।

Exit mobile version