Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गोरखपुर (Uttar Pradesh) में एक ऐसी घटना घटी जिसने दो यंग कपल की जिंदगी खत्म कर दी। तनाव में आकर पति ने वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होमस्टे गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर जान दे दी।
जब यह खबर गोरखपुर में मायके में रह रही उसकी पत्नी को मिली, तो उसने भी बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। दोनों की मौत हो गई। वाराणसी पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराकर सूचना उसके घरवालों को दी। 28 वर्षीय मृतक हरीश बिहार के पटना जिले के बाढ़ का रहने वाला था।
पति ने वाराणसी के गेस्ट हाउस में लगाई फांसी
पुलिस को सूचना तब मिली जब हरीश के वाराणसी में रहने वाले एक रिश्तेदार, राजू कुमार, होमस्टे गेस्ट हाउस में पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने होमस्टे गेस्ट हाउस के संचालक को सूचित किया। संचालक ने रोशनदान से झांककर देखा तो हरीश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
सूचना पाकर सारनाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पंचनामा के लिए भेजा। पुलिस ने जब मृतक हरीश के ससुर रामचरण श्रीवास्तव से बात की, तो उन्होंने बताया कि हरीश काफी दिनों से बेरोजगार था, जिस वजह से वह तनाव में रहता था और उसे नशे की भी लत लग गई थी।
यह भी पढ़े: यूपी में नही रुक रहा तबादलों का सिलसिला, महराजगंज के नए CDO बने अनुराग जैन
पत्नी ने घर की छत से कूदकर दी जान
इधर, हरीश की मौत की खबर पाकर उसकी पत्नी संचिता ने भी गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित अपने मकान की छत से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि हरीश ने एमबीए की पढ़ाई की थी और उसके बाद मुंबई में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था।
पत्नी संचिता की तबीयत खराब होने की वजह से हरीश ने नौकरी छोड़ दी और गोरखपुर में अपने ससुराल में रहने लगा था। गोरखपुर से अपने घर पटना जाने के लिए निकला था, लेकिन बनारस में सारनाथ के अटल नगर कॉलोनी स्थित होमस्टे में आकर रुका और यहीं उसने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों ने दो साल पहले ही शादी की थी।