Uttar Pradesh: उन्नाव में एक सब-इंस्पेक्टर का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां थाने के सामने एक धार्मिक कथा के दौरान सब-इंस्पेक्टर अंडरवियर में कुर्सी पर बैठ गया, जिससे महिलाएं और लड़कियां परेशान हो गईं. कथा में भाग लेने से असहज महसूस करना और दूर जाने के लिए मजबूर होना.
दारोगा की शर्मनाक हरकत
दारोगा उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआगाड़ा चौकी पर तैनात हैं. उसकी दारोगा से महिलाओं की नजरें इधर-उधर होने के बावजूद भी सब-इंस्पेक्टर को शर्म नहीं आई और वह वैसे ही बैठा रहा. इस अनुचित घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, स्थानीय लोगों में उन्नाव पुलिस की स्थिति को लेकर गुस्सा है, जिसे लगता है कि उसे शर्म की कोई भावना नहीं है.
यह भी पढ़े: समर्थक ने अलग अंदाज में किया प्रचार, सिर पर बनवाया चुनाव निशान और प्रत्याशी का नाम
वीडियो में दिख रहे सब-इंस्पेक्टर का नाम रामनिवास यादव है, जो कोल्हुआगाड़ा पुलिस चौकी (Uttar Pradesh) पर तैनात हैं. सब-इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बीघापुर के सीओ को जांच के आदेश दिए हैं. उधर, सब-इंस्पेक्टर ने खुद एक वीडियो जारी कर सफाई दी है.
अपनी सफाई में क्या बोले दरोगा साहब
उपनिरीक्षक ने सफाई देते हुए कहा कि थाने में नहाने की व्यवस्था खुले क्षेत्र में है. इसलिए जब मैं नहाने गया और अपने कपड़े धो रहा था तो अचानक बिजली चली गई. जब लाइटें बंद हो गईं तो मुझे लगा कि थोड़ी देर में लाइटें आ जाएंगी। इसलिए, मैंने पुलिस स्टेशन में एक कुर्सी पर बैठने का फैसला किया। धार्मिक प्रवचन प्रारम्भ होने वाला था। महिलाएं आ-जा रही थीं, कुछ बैठी भी थीं, लेकिन किसी ने मेरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और फिर उसे वायरल कर दिया.