Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।
बाइक और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर
इस दुर्घटना में बच्चों के माता-पिता भी घायल हो गए हैं और उनका इलाज सुलतानपुर (Uttar Pradesh) के राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना के बाद ट्रक आगे जाकर पलट गई। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल माता-पिता को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े: नीट पेपर लीक मामले पर एक्शन मोड में CBI, 2 और आरोपी हुए गिरफ्तार
हादसे में हुई 2 बच्चों की मौत
उन्होंने बताया कि कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर गांव निवासी पप्पू निषाद अपनी पत्नी आरती और दो बच्चे, शिवांग (8) और शिवांक (6), को लेकर कोतवाली नगर के महमूदपुर कटावा आ रहा था। सभी गोसाईगंज के इटकौली के पास पहुंचे थे कि एक गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और ट्रक पलट गया।
इस टक्कर में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल आरती के भाई सुदामा ने बताया कि आज हमारे भाई की शादी थी और इसमें शामिल होने के लिए दीदी, जीजा और बच्चे आ रहे थे, जब रास्ते में ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।