Uttar Pradesh: गाजियाबाद में सिपाही की वायरल हुई रील, पुलिस अधिकारियों ने लिया संज्ञान

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: गाजियाबाद में थाना टीला मोड़ की चौकी फर्रुखनगर पर तैनात एक पुलिसकर्मी की रील तेज़ी के वायरल हो रही है। रील पर अब पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया है। हालांकि बताया जा रहा है कि रील में इस्तेमाल हुई बाइक शालीमार गार्डन चौकी पुलिस द्वारा सीज की गई थी।

जिसे चौकी पर तैनात एक कांस्टेबल जमा कराने थाने ले जा रहा था। चौकी से निकलते वक्त किसी व्यक्ति द्वारा इसकी वीडियो बना ली गई और उसे एक रील का रूप देकर वायरल कर दिया गया। पुलिस (Uttar Pradesh) का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है रील बनाकर वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े: Arvind Kejriwal का दावा, ‘मैं जेल से सरकार चलाऊंगा, फिर BJP की हिम्मत नहीं होगी किसी के साथ…

Exit mobile version