Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा से पहले मुजफ्फरनगर में खाने-पीने और फल की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अपने-अपने नाम लिखकर डिस्प्ले करने के लिए आदेश जारी किया गया है।
इसके अतिरिक्त, अपनी दुकानों और होटलों पर काम करने वालों का नाम भी लिखने का आदेश दिया गया है। स्थानीय प्रशासन इस आदेश के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ग्राहकों को धारण करने में किसी भी प्रकार की कंफ्यूजन नहीं होनी चाहिए।
योगी के आदेश पर लागू व्यवस्था
इस मामले में स्थिति में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। सीएम योगी आदेश देने के बाद से प्रदेश भर में इस व्यवस्था को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, और मुजफ्फरनगर (Uttar Pradesh) में दुकानदारों ने अपने नामों को अपनी दुकानों के सामने डिस्प्ले करना शुरू कर दिया है।मुजफ्फरनगर पुलिस के निर्देशों के बाद, दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे-58 पर स्थित चाय की दुकान लगाने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति की दुकान का नाम पहले ‘चाय लवर पॉइंट’ था, लेकिन उन्होंने अब ‘वकील अहमद टी स्टॉल’ रख लिया है। फहीम ने बताया कि इस निर्देश के बाद उनके व्यापार पर कांवड़ यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : क्या है अखिलेश का मानसून ऑफर जिस पर केशव मौर्य ने किया पलटवार
‘चाय लवर पॉइंट’ बना ‘फहीम टी स्टॉल’
फहीम ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस ने उनसे आकर कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है और उन्हें अपनी दुकान पर अपना नाम लिखना है। इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने अपनी ‘चाय लवर पॉइंट’ दुकान का नाम ‘फहीम टी स्टॉल’ या ‘वकील अहमद टी स्टॉल’ रख लिया है। उसी प्रकार, मुजफ्फरनगर जिले में 25 साल से ‘संगम शुद्ध भोजनालय’ के नाम से चल रहे ढाबे का नाम अब ‘सलीम शुद्ध शाकाहारी भोजनालय’ हो गया है। इस ढाबे के मालिक सलीम ने बताया कि पुलिस के आदेश के बाद उन्होंने अपने ढाबे पर नए नाम का प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित साक्षी होटल के मालिक लोकेश भारती ने बताया कि कल उनके पास पुलिस वाले आए थे और उन्हें दुकान के सामने अपना नाम लिखने कहा गया था। इसी के साथ ही, होटल में काम कर रहे चार मुस्लिम कामगारों के नामों का भी प्रदर्शन किया जाना है। इस आदेश के बाद, फिलहाल उन चार कामगारों को हटा दिया गया है।