Uttar Pradesh : अनुपस्थित रहने वाले छात्रों पर सख्ताई तेज़, सबके घर भेजा गया नोटिस

Sitapur govt school, sitapur news, up news, BSA action

Uttar Pradesh : यूपी के सीतापुर में काफी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे पांच अध्यापकों सहित 11 अनुदेशकों पर बीएसए ने कार्रवाई की है। इसमें बीएसए ने पांचों अध्यापकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई को लेकर नोटिस जारी किया है। इसी प्रकार, बीएसए ने 11 अनुदेशकों को भी नोटिस जारी किया है। ये सभी लोग अपना शिक्षण कार्य छोड़कर विद्यालय से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे पांच अध्यापकों में से तीन के खिलाफ बीएसए द्वारा निलंबन की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसए कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक एलिया के प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा (Uttar Pradesh) की सहायक अध्यापिका निधि तिवारी, बिसवां के प्राथमिक विद्यालय बेरिहा की प्रधान अध्यापिका मधु वर्मा, महोली के कंपोजिट विद्यालय पैलाकीसा की सहायक अध्यापिका प्रीत कौर, पिसावा के प्राथमिक विद्यालय हरनी किरतपुर की सहायक अध्यापिका पूनम सहित गोंदलामऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सरवा की प्रधानाध्यापिका बसुधा कुमारी लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं।

यह भी पढ़ें : 4 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, ये है Maybach S680, जो इंडिया में Kangana Ranaut सहित कुछ के पास

बीएसए ने कही ये बा

बीएसए अखिलेश सिंह का कहना है कि बेसिक विभाग ने उनकी अनुपस्थिति के कई बार नोटिस जारी किया है, लेकिन इन अध्यापकों ने विभाग को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। उनकी लापरवाही को देखते हुए निधि तिवारी, मधु वर्मा, हरप्रीत कौर को निलंबित किया गया है। इन पांचों अध्यापकों द्वारा लगातार शिक्षण कार्य में बढ़ती जा रही लापरवाही को देखते हुए विभाग ने उन्हें बर्खास्त करने का नोटिस जारी किया है। अगर समय सीमा में इनके द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी जाती, तो इन सभी के खिलाफ विभाग से बर्खास्ती की जाएगी।

Exit mobile version