Uttar Pradesh: गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। डिब्बे पटरी से उतरने के कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गई। दुर्घटना सहायता यान मौके के लिए रवाना हो चुका है और रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। इस ट्रेन हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है।
यह भी पढ़े: यूपी की सियासत में अखिलेश यादव का BJP को बड़ा ऑफर, 100 लाओ..सरकार बनाओ..
रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं, और यूपी (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस ट्रेन हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह हादसा गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर के पास हुआ है।
रेलवे ने जारी किया बयान
रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास दोपहर करीब 2:35 बजे पटरी से उतर गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इस बीच रेलवे के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा गोंडा के पास हुआ है, और अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए हैं। यह हादसा गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ है। अभी तक घायल होने वालों की कोई जानकारी नहीं मिली है। प्रशासन ने गोंडा से रेस्क्यू टीम को रवाना किया है। हादसे में चार एसी कोच प्रभावित हुए हैं।
4-5 ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया, “रेलवे की मेडिकल वैन घटनास्थल पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा चुके हैं। यह घटना दोपहर करीब 2:37 बजे हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।”