Varanasi: काशी पहुंचे CM YOGI, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

CM YOGI

xr:d:DAF_k70mbAQ:177,j:9021133770410654724,t:24040314

Varanasi: CM YOGI आदित्यनाथ बुधवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री (CM YOGI) एयरपोर्ट से रोहनिया के लिए प्रस्थान कर गये। यहां स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बीजेपी कार्यकर्ताओं से काफी देर तक मुलाकात के बाद वे वहां से चले गए।

CM YOGI करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन

इसके बाद सीएम योगी बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे. वह सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। सीएम योगी के आगमन से पहले बुधवार सुबह नगर निगम की टीम साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने में जुटी रही. जिस रास्ते से सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला गुजरना था, वहां सड़कों और डिवाइडरों समेत साफ-सफाई की गई।

यह भी पढ़े: Lok Sabha 2024: सहारनपूर की सीट पर किसका दबदबा था कायम, इस बार किसके खाते में जाएगी सत्ता?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन और दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है. दोपहर तीन बजे से डायवर्जन शुरू हुआ और शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगा।

Exit mobile version