नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय राज्य में आज वोटिंग प्रकिया है. चुनावी राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. अभी तक के रुझानों के अनुसार पर यहां पर धीमी शुरुआत हुई है. सुबह 9 बजे तक यहां पर 8.52 फीसदी मतदान हुआ है.
विधानसभा चुनाव में 2290 प्रत्याशियों का फैसला
बता दें कि चुनावी राज्य तेलंगाना में आज 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रकिया कराई जा रही है. यहां पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग प्रकिया की शुरुआत हो गई थी और ये शाम 6 बजे तक चलती रहेगी. इस बार तेलंगाना चुनाव में 2290 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
3 दिसंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
तेलंगान समेत देश के पांच राज्यों में साल के अंत में विधानसभा चुनाव हुआ है. इन चुनाव को 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इससे पहले चार राज्यों में पहले ही चुनाव प्रकिया पूरी हो चुकी है. अब तेलंगाना में हो रहा है. इन सब राज्यों के चुनावी नतीजे एक साथ 3 दिसबंर के दिन आएंगे.
घर में छुट्टी मनाने का दिन नहीं- ओवैसी
बता दें कि मतदान प्रकिया यानी आज 30 नवंबर के दिन एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से अपील की कि सभी अपने वोट का इस्तेमाल करें. हैदराबाद की खूबसूरती को आगे बरकरार रखने के लिए और भाईचारगी को मजबूत और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए मतदान कीजिए. ये घर में बैठकर छुट्टी मनाने का दिन नहीं है.