Barmer Lok Sabha Seat: राजस्थान (Rajasthan) की बाड़मेर लोकसभा सीट पर फिर से चुनाव होंगे। चुनाव आयोग (Election Commission of India) की तरफ से 8 मई का दिन दोबारा वोटिंग के लिए निर्धारित किया गया है। दुधवा खुर्द गांव के एक पोलिंग बूथ पर दोबारा वोटिंग (Re Poll in Barmer) को लेकर आयोग की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
26 अप्रैल को हुई थी वोटिंग (Re Poll in Barmer)
बता दें कि बाड़मेर सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दुधवा खुर्द के पोलिंग बूथ नंबर 50 पर मत की गोपनीयता भंग होने की शिकायत प्राप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग को दोबारा वोटिंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद आयोग ने दोबारा (Barmer Re Poll News) मतदान के निर्देश दिए हैं।
8 मई को दोबारा होगी वोटिंग (Barmer Re Poll)
इस बूथ पर दोबारा वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 8 मई का दिन तय किया है। बता दें कि 8 मई को बाड़मेर लोकसभा सीट के दुधवा खुर्द के पोलिंग बूथ नंबर 50 पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन विभाग की ओर से पुनर्मतदान की सभी तैयारियां कर ली गईं हैं। मतदान केन्द्र पर वेबकास्टिंग की जाएगी।
मतदान दल के 4 सदस्य निलंबित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर के चोहटन के इस बूथ पर 26 अप्रैल को मतदान कराने वाले मतदान दल के 4 सदस्यों को जिला कलक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) बाड़मेर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वेबकास्टिंग वेन्डर के प्रतिनिधि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इनके ऊपर मतदान की गोपनीयता भंग करने के लिए जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: 40 साल से लगातार भाजपा का कब्जा, सपा से होगी सीधी टक्कर, क्या कहता है बरेली का समीकरण?