मानसूनी बारिश ने गर्मी कम की, Delhi-NCR में आज भी बारिश होगी, देश भर का मौसम जानें

Today Weather Update:Delhi-NCR में आज भी मानसून की हल्की बारिश होगी। IMD ने कहा कि राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 11 जुलाई तक हल्की बारिश होगी।

Weather

Today Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मानसून की बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है। राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक मानसून अब पूरी तरह मेहरबान है। पूर्वोत्तर में बाढ़ से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। असम और अरुणाचल में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। असम में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। आइए जानते हैं देशभर में मौसम कैसा रहेगा?

राजधानी दिल्ली में शनिवार का दिन ठंडा रहेगा। 6 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छाए रहेंगे, इस दौरान बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक 11 तारीख तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

दिल्ली-एनसीआर:

यूपी में जारी रहेगी मानसून की बारिश

यूपी में मानसून पूरी तरह मेहरबान है। मौसम विभाग ने इसके 5 दिनों तक पूरे यूपी में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। आईएमडी ने मथुरा, अलीगढ़, एटा, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, बारिश की वजह से यूपी के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी के गाजीपुर, महाराजगंज, बलिया, गोरखपुर, चंदौली, वाराणसी और प्रयागराज में बारिश हो सकती है।

लखनऊ में बन रहा है अनोखा ‘मैंगो पार्क’, आम के शौकीनों के लिए होगा खास

यूपी:

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, बंगाल, बिहार, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अगले 4-5 दिनों में राजस्थान, गुजरात, एमपी, हिमाचल, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य राज्य:

महाराष्ट्र में बारिश की संभावना

आईएमडी ने महाराष्ट्र में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा नागपुर, अमरावती और गढ़चिरौली में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है।

Exit mobile version