Kolkata Fire: पार्क स्ट्रीट स्थित रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर

west-bengal-fire-breaks-out-at-a-restaurant-in-park-street-kolkata-several-fire-tenders-have-reached-the-spot-to-extinguish-the-fire

Kolkata Fire: कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार को आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक ये आग पार्क सेंटर नाम की एक बहुमंजिला इमारत से सटे रेस्टोरेंट (Kolkata Restaurant Fire) में लगी है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। दमकल की नौ गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल की नौ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुईं हैं।

यह भी पढ़ें : राज्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद Suresh Gopi ने खुद को बताया UKG का छात्र

Exit mobile version