रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और इस पर अभी काम चल रहा है। इस फीचर को लाने के पीछे Meta का मकसद ट्रांसलेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना और यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट देना है। इन सबके बीच आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि यह फीचर कैसे काम करेगा और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
यह फीचर कैसे काम करेगा?
- जब आपको कोई विदेशी भाषा में मैसेज आएगा, तो WhatsApp आपको उसे आपकी भाषा में अनुवाद करने का ऑप्शन देगा।
- आप चाहें तो मैन्युअली भी किसी भी मैसेज का अनुवाद कर सकते हैं।
- बेहतर अनुवाद के लिए आप WhatsApp में लैंग्वेज पैक भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- यह फीचर आपको यह भी बताएगा कि कौन सा मैसेज ओरिजिनल है और कौन सा ट्रांसलेटेड।
जानें कैसे काम करेगा यह फीचर
Meta के इस आने वाले फीचर का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है जो किसी दूसरी भाषा में है तो यह फीचर आपको उस मैसेज को पढ़ने में मदद करेगा और उसका अनुवाद करके आपके सामने पेश करेगा। बेहतर नतीजों के लिए आप Whatsapp के अंदर लैंग्वेज पैक डाउनलोड करके भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फीचर के क्या फायदे होंगे?
- यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा जो विदेशी भाषा बोलने वाले लोगों के साथ चैट करते हैं।
- इससे भाषा अवरोध खत्म होगा और लोगों का आपस में जुड़ना आसान हो जाएगा।
- यह व्यवसायों के लिए भी फायदेमंद होगा जो विदेशी ग्राहकों के साथ काम करते हैं।
देख पाएंगे असली और ट्रांसलेट किए गए मैसेज
इस फीचर के आने के बाद आप असली और ट्रांसलेट किए गए मैसेज देख पाएंगे। इसमें साफ लिखा होगा कि यह मैसेज ट्रांसलेट किया गया है। इसके अलावा आप यह भी देख पाएंगे कि कौन सा मैसेज असली है और कौन सा ट्रांसलेट किया गया है। इससे भाषा बदलते समय कोई गलत जानकारी फैलने से बच जाएगी।
Stock Market: व्यापार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 80,514 पर खुला, जबकि निफ्टी 24500 के ऊपर
हिंदी, अंग्रेजी समेत कई भाषाओं को करेगा सपोर्ट
व्हाट्सएप का यह अपकमिंग फीचर कई भाषाओं को सपोर्ट करेगा, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, अरबी, रूसी आदि शामिल हैं। व्हाट्सएप का यह फीचर यूजर्स तक कब पहुंचेगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।