Fatehpur: महिला ने पैथोलॉजी संचालक पर लगाया रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

फतेहपुर photo

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर एक महिला ने पैथोलॉजी संचालक पर रेप करने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी के तलाश में जुट गई है.

यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा

आरोपी ने पति के साथ की मारपीट

फतेहपुर जिले में पैथोलॉजी में जांच कराने गई महिला से पैथोलॉजी संचालक ने जबरन रेप की घटना को अंजाम दे डाला. पति जब पहुंचा तो संचालक उसकी पत्नी के साथ रेप की घटना को अंजाम दे रहा था. जब पति ने इस घटना का विरोध किया तो संचालक ने उसके साथ मारपीट किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. पीड़ित ने थाने पहुंच कर घटना की शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है.

मौके से फरार हुआ पैथोलॉजी संचालक

बता दें कि फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर तिराहा स्थित पैथोलॉजी में पति के साथ खून की जांच कराने गई थी. महिला को पति पैथोलॉजी सेंटर में छोड़कर तिराहे एटीएम से पैसा निकालने चला गया था. इसी बीच संचालक शैलेंद्र सिंह महिला को जांच कराने के बहाने अंदर ले गया और मुंह दबाकर दुष्कर्म करने लगा. पति जब पैथोलॉजी अपनी पत्नी को लेने पहुंचा तो संचालक उसकी पत्नी के साथ रेप की घटना को अंजाम दे रहा था. जब पति ने इस घटना का विरोध किया तो संचालक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार के तहरीर पर पुलिस टीम सक्रीय हो गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए पीड़िता की तहरीर पर पैथोलॉजी संचालक शैलेंद्र सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज चुकी है. वहीं पुलिस की एक टीम आरोपी पैथोलॉजी संचालक की तलाश करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो

Exit mobile version