Women’s Day: मोदी सरकार की लाभकारी योजनाओं ने बदला महिलाओं का जीवन, PM Modi ने सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

Women's Day

Women’s Day: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) के मौके पर पीएम मोदी ने उन महिलाओं की कहानियां साझा किया जो केंद्र सरकार द्वारा अपने और अपने प्रियजनों के लिए चलाई जा रही कई लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाकर रोल मॉडल बन गई हैं. उन्होंने न केवल अपना जीवन बेहतर बनाया है बल्कि दूसरों का जीवन भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर महिला सशक्तिकरण की कहानियों वाले कई वीडियो साझा किए है, जिन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से लाभ हुआ है. उन्होंने न केवल अपना जीवन बेहतर बनाया है बल्कि दूसरों का जीवन भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

एक वीडियो में उत्तर प्रदेश के भदोही शहर की पीएम आवास योजना की लाभार्थी उर्मिला देवी की कहानी है. वीडियो में उर्मिला बताती हैं कि जब भी बारिश होती थी तो उनके अस्थायी घर से पानी टपकने लगता था. पक्का मकान उसके लिए एक सपने जैसा था, उनका सपना था कि उनके पास शौचालय हो ताकि उनकी बेटियों को बाहर न जाना पड़े, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत उन्हें अपनी छत मिल गई.

यह भी पढ़े: फाल्गुन माह में हम क्यों मनाते हैं महाशिवरात्रि, आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ रोचक कथाएं..

एक कहानी कृष्णा पटेल जो गुजरात के भरूच से हैं. कृष्णा का कहना है कि किसानों की स्थितियाँ बहुत कठिन हैं. कृष्णा को ड्रोन दीदी के नाम से जाना जाता है. कृष्णा एक ड्रोन पायलट हैं. जो काम एक मजदूर दो दिन में करता है, वह काम एक ड्रोन 45 मिनट में कर सकता है. इससे किसानों का काफी समय और मेहनत बचती है. कृष्णा के गांव की महिलाएं उन्हें एक प्रेरणा के रूप में देखती हैं और चाहती हैं कि और भी महिलाएं उनके साथ इसी तरह काम करें. इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं.

यह भी पढ़े: ‘ओवैसी की पार्टी आपसे 5 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रही है’ इस सवाल को सुनते ही भड़के अखिलेश यादव

Exit mobile version