लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। यूपी के दबदबे वाले नेता जी अक्सर युवाओं से मिलने के लिए पहुंच जाते हैं। अपनी लग्जरी कार से उतरकर सीधे चारपाई पर बैठकर चौपाल सजाते हैं। देश की युवा पीढ़ी को पहलवानी से लेकर राजनीति का ज्ञान कराते हैं। अपनी चौपाल में वह दबदबे का अक्सर जिक्र करते हैं। वह खुलकर बोलते हैं। पार्टी लाइन से हटकर भी बात करते हैं। कईबार वह डंके की चोट पर अखिलेश यादव को अपना छोटा भाई भी बता चुके हैं। मुलायम सिंह यादव के पक्ष में अक्सर कसीदे भी पढ़ते रहते हैं। सीएम योगी से भी दो-दो हाथ करने से पीछे नहीं हटते। बिना बुलाए वह बीजेपी के किसी भी नेता से नहीं मिलते। अब दबदबे वाले नेता जी यानि ब्रजभूषण शरण सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह राजनीति के बजाए पढ़ाई-लिखाई को लेकर युवाओं को ज्ञान देते हुए दिख रहे हैं।
बृजभूषण शरण सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कन्नौज जनपद के छिबरामऊ पहुंचे। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ने-लिखने की कोई जरुरत नहीं है, क्यूंकि नौकरियों में सब कुछ आउटसोर्सिंग हो गया है। पूर्व सांसद अपनी लग्जरी लाइफ दिखाते हुए बोले मैं किराए के हेलिकॉप्टर से नहीं, अपने ख़रीदे हुए हेलिकॉप्टर से आया हूं। उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए सफल लोगों के साथ रहो। मैंने एबीसीडी ज्यादा नहीं पढ़ी, लेकिन रईसी में किसी से कम नहीं। ज्ञान में भी हम अव्वल हैं। खुद के पैरों में खड़े हुए। पैसा कमाया। राजनीति में आए तो जनसेवा कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने मौजूदा बेरोजगारी पर तंज कसते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई करके क्या करोगे। आजकल नौकरियां आउटसोर्सिंग पर चल रही हैं, कुछ नहीं बचेगा।
ब्रजभूषण शरण सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए दावा किया कि वे किराए के वाहनों पर निर्भर नहीं हैं। बोले मैं अपने स्वामित्व वाले हेलीकॉप्टर से आया हूं। राजनीति या किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए सफल लोगों के साथ रहना जरूरी है। बृजभूषण शरण सिंह का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर्स ने एक्स पर लिखा कि दबदबे वाले नेता जी खुद पढ़े लिखे हैं। बेटे भी विदेश से पढ़ लिखकर आए हैं। लेकिन वह युवाओं को पढ़ाई नहीं करने का ज्ञान दे रहे हैं। गजब है नेता जी का दबदबे वाली बात। हमें तो हजम नहीं हुई।
अब हम आपको बृजभूषण शरण सिंह के बारे में बताते हैं। बृजभूषण शरण सिंह गोंडा और पूर्वी उत्तर बाहुबली नेता के रूप में जाने जाते हैं। वे छह बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं, जिसमें पांच बार भाजपा से और एक बार समाजवादी पार्टी से। बृजभूषण सिंह का राजनीतिक सफर 1980 के दशक में छात्र राजनीति से शुरू हुआ, जब वे अयोध्या में सकेत पीजी कॉलेज में पढ़ते थे। वे कांग्रेस यूथ विंग से जुड़े, लेकिन राम मंदिर आंदोलन के दौरान लालकृष्ण आडवाणी के साथ सक्रिय होकर 1991 में गोंडा से पहली बार बीजेपी टिकट पर सांसद बने। वे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भी रहे, लेकिन एक आरोप के चलते रहे विवादों में रहे। 2024 में पार्टी ने उनके बेटे को टिकट दिया जो वर्तमान सांसद है।