UP News: जयपुर की लेडी SDM के भाई का बागपत में बेरहमी से मर्डर, नग्न अवस्था में मिला शव

उत्तर प्रदेश के बागपत में जयपुर की लेडी एसडीएम दीविका तोमर के चचेरे भाई संयम तोमर (20) की आरोपियों ने हत्या कर दी।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बागपत में जयपुर की लेडी एसडीएम दीविका तोमर के चचेरे भाई संयम तोमर (20) की आरोपियों ने हत्या कर दी। शव को गड्डे में फेंककर कातिल फरार हो गए। पुलिस ने नग्न अवस्था में लाश को बरामद किया। मृतक राजस्थान के महावतपुर बावली का रहने वाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

शहर के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में डेयरी विभाग के पास कूड़ा डालने के लिए बनाए गए गड्ढे में बृहस्पतिवार सुबह एक युवक का अर्धनग्न हालत में शव पड़ा मिला। कॉलेज परिसर में सुबह की सैर करने आए लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। वहां आए सीओ विजय कुमार तोमर, कोतवाली प्रभारी ने शव को गड्ढे से निकालकर जांच की।

पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल मिला, जो बंद था। पुलिस ने मोबाइल को चार्ज किया, इसके बाद कॉल करने पर पता चला कि वह शव महावतपुर बावली गांव के संयम तोमर का है। बाद में उसके परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। वहीं संयम के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले। इसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली।

रिश्तेदार विनोद खेड़ा ने बताया कि संयम उनके साले का बेटा है और संयम की ताऊ की बेटी दीविका तोमर जयपुर में एसडीएम हैं। भाई संचित ने बताया कि संयम 30 सितंबर को घर से दोस्तों के साथ हरिद्वार जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद उससे संपर्क नहीं हुआ। बृहस्पतिवार सुबह पुलिसकर्मियों ने फोन कर जनता वैदिक कॉलेज में शव पड़ा होने की जानकारी दी। संयम के जनता वैदिक कॉलेज में जाने के बारे में भी परिजनों को कुछ नहीं पता।

संयम अविवाहित और दो भाइयों में छोटे थे। उनका बड़ा भाई संचित बागपत शुगर मिल में संविदाकर्मी है। परिजनों ने बताया कि संयम के हाथ में पट्टी बंधी हुई थी और उसके शरीर के कई हिस्से पर चोट के निशान थे। संचित ने बताया कि संयम के दोनों हाथों, कमर, पीठ, जांग और सिर पर चोट के निशान मिले। उधर, पोस्टमार्टम में चोट के निशान कई दिन पुराने मिले और मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है।

संचित ने बताया कि उनका भाई बीएससी की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तैयारी कर रहा था। इसके लिए कई आवेदन भी किए। इनके अलावा गांव में रहकर खेतीबाड़ी भी संभाल रहा था। संयम की मौत होने के बाद उनके परिवार वालों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि संयम के परिवार के कई सदस्य सरकारी नौकरी में रहे। उनकी तहेरी बहन एसडीएम है और ताऊ बिजेंद्र गृह सचिव पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं।

विनोद खेड़ा ने बताया कि संयम दो दिन पहले घर से हरिद्वार के लिए कह कर चला था, लेकिन अपने दोस्तों के नाम नहीं बताए। दोस्त कौन थे और उनके साथ क्या घटना हुई। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से इसकी जांच करके घटना का खुलासे की मांग की। एएसपी प्रवीण कुमार चौहान ने बताया कि बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज में युवक का शव पड़ा हुआ मिला। शव की पहचान करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया, उसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

Exit mobile version