रामनवमी के दिन हुई हिंसक घटनाओं पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा-“बदले की कार्रवाई करना सही कदम नहीं”

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कई राज्यों में हुई हिसंक घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होने ट्वीट कर लिखा, ‘पहले राजस्थान तथा फिर उसके बाद खासकर मध्यप्रदेश व गुजरात आदि राज्यों में जिस प्रकार से शान्ति एवं सौहार्द बिगाड़ने वाली हिंसक घटनाएं हुई हैं और जिसके बाद सरकार द्वारा प्रथमदृष्टया बदले की कार्रवाई की गई है वह सही कदम नहीं। क्या इसी प्रकार के उदाहरणों से ’नया भारत’ बनेगा?’

मायावती ने आगे ट्वीट कर लिखा, ‘यूपी में भी कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण आदि के नाम पर जिस प्रकार से सरकार व पुलिस न्यायपालिका को नज़रअन्दाज़ करके काम कर रही हैं वह द्वेषपूर्ण ही नहीं बल्कि कानून के राज का मज़ाक है। कानून के राज के लिए मनमानी नहीं बल्कि कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सजा सुनिश्चित होनी चाहिए।’

आपको बता दे रामनवमी के दिन बीजेपी शासित कई राज्यों में हिंसा हुई थी। इस दौरान पथराव और आगजनी की घटनाएं भी हुई। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और भी कई अन्य राज्य शामिल थे। वही मध्यप्रदेश में कार्रवाई करते हुए सरकार ने एक जाती विशेष के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया था। जिसपर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर राज्य की बीजेपी सरकारों पर निशाना साधा है।

Exit mobile version