बसपा सुप्रीमों मायावती ने किया ट्वीट, लिखा-“कोरोना के हालात नार्मल है केंद्र सरकार सेना में भर्ती…”

लखनऊ: बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, “कोरोना के कारण सेना में भर्ती रैलियों के आयोजन पर पिछले दो साल से लगी हुई रोक अभी आगे लगातार जारी रहेगी। संसद में दी गई यह जानकारी निश्चय ही देश के नौजवानों, बेरोजगार परिवारों व खासकर सेना में भर्ती का जज़्बा रखने वाले परिश्रमी युवाओं के लिए अच्छी ख़बर नहीं है।”

वही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा,”मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर सैन्य अफसर भी चिन्तित हैं, क्योंकि उनके अनुसार इस आर्मी रिक्रूटमेन्ट रैलियों पर अनवरत पाबन्दी का बुरा प्रभाव सेना की तैयारियों पर नीचे तक पड़ेगा। अब जबकि कोरोना के हालात नार्मल हैं, केन्द्र सरकार दोनों पहलुओं पर यथासमय पुनर्विचार करे।”

आपको बता दे कोरोना के कारण सेना में भर्ती रैलियों के आयोजन पर पिछले दो साल से रोक लगी हुई है। वही संसद में जानकारी दी गयी है कि यह रोक आगे भी जारी रहेगी। ऐसे भी ट्वीट कर बसपा सुप्रीमों मायावती ने इसे हटाने की अपील की है और कहा है कि जब कोरोना के हालात नार्मल है तो केंद्र सरकार को भर्तियों को बहाल करना चाहिए।

Exit mobile version