Bulandshahr: सरकारी प्राइमरी स्कूल के 6 साल के हर्ष ने तैयार किया Magic Pen Stand, Video वायरल

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के स्कूलों के छात्र-छात्राएं अब खगोलीय घटनाओं के रहस्य से रूबरू हो रहे हैं, वे हर दिन नई खोजों के साथ नए-नए प्रयोग करते हैं. कुछ ऐसा ही एक प्राइमरी स्कूल के 6 वर्षीय छात्र ने कर दिखाया है. एस्ट्रोनॉमी लैब में हर्ष ने एक्सपेरिमेंट कर मैजिक पेन स्टैंड बनाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, बता दें कि, सीडीओ (Chief Development Officer) की इस पहल से जिले के 100 विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमिकल लैब शुरू की गई हैं.

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1594928223623663617?s=20&t=W-sU1NGHLT6QoHcPm-Xqbw

इन स्कूलों में खोले गए एस्ट्रोनॉमिकल लैब से अब यहां पढ़ने वाले बच्चों का काफी फायदा मिल रहा है, इसी लैब से सीख कर हर्ष ने यह मैजिक पेन स्टैंड बनाया है. हर्ष ने बताया कि, ग्रेविटी और फ्रिक्शन की वजह से पैन हवा में स्टैंड के उपर घुम रहा है. दरअसल जिन स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी की पढ़ाई शुरू हुई, वहां छात्रों की संख्या में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है. उसका फायदा अब सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिल रहा है.

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की इस पहल से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हो रहा है. जिन स्कूलों में यह लैब शुरू की गई हैं, वहां एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ी है. जिले के 100 स्कूलों में एस्ट्रोनॉमिकल लैब शुरू कर दी गई है. जिसका लाभ अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिल रहा है. एस्ट्रोनॉमी लैब में स्टूडेंट्स ने तैयार किया ये मैजिक पेन स्टैंड का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वारयरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – UP Global Investors Summit: आज दिल्ली में CM योगी लॉन्च करेंगे Logo और Portal, समिट से पहले ही मिले बड़े प्रस्ताव

Exit mobile version