UP Global Investors Summit: आज दिल्ली में CM योगी लॉन्च करेंगे Logo और Portal, समिट से पहले ही मिले बड़े प्रस्ताव

UP Global Investors Summit: यूपी में निवेश लाने के लिए सीएम योगी ने जो वादा किया था उसका रोडमैप अब तैयार हो चुका है. जिसका मकसद अलग अलग देशों में जाकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों और कंपनियों को आमंत्रित करना और यूपी में निवेश के लिए तैयार करना है. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2023 का कर्टेन रेजर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हो रहे इस कार्यक्रम में निवेशकों की सुविधा के लिए दो पोर्टल और लोगो को लॉन्च किया जाएगा.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर एक फिल्म भी दिखाई जाएगी. फिर बाद में यह फिल्म विदेश दौरे के दौरान भी दिखाई जाएगी. फरवरी 2023 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में अभी 3 महीने का वक्त बाकी है, लेकिन प्रदेश सरकार को इससे पहले ही सवा लाख करोड़ के निवेश का प्रस्वाव मिल चुका है. जो 150 से ज्यादा निवेशकों की तरफ से आए है. 10 से 12 फरवरी तक होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए योगी सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश यूपी में लाने का लक्ष्य रखा है. कार्यक्रम 25 से अधिक नीतियों पर ध्यान केंद्रित करेगा.

24 देशों ने किया 50 हजार करोड़ का निवेश

इसमें सीआईआई और फिक्की उद्योग भागीदारों की भूमिका निभा रहे हैं. आईआईडीसी अरविंद कुमार निवेश के अवसरों पर प्रस्तुति देंगे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान व वित्त राज्यमंत्री जसवंत सैनी केअलावा मुख्य सचिव डीएस मिश्रा, आईआईडीसी अरविंद कुमार और सचिव नियोजन आलोक कुमार भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में भारत सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव और नीति आयोग के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद ब्रिटेन और अमेरिका की पहली यात्रा पर जाएंगे.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट गढ़ने जा रहा है नए कीर्तिमान

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले योगी सरकार की टीम के मंत्री अलग-अलग देशों में जाएंगे और निवेश आकर्षित करने की कोशिश करेंगे. इस दौरान कई चरणों मे ये टीम 26 अंतर्राष्ट्रीय शहरों में निवेश के लिए कारोबारियों से मुलाकात करेगी. योगी सरकार की टीम का पूरा प्रयास है की यूपी में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो.. लोगों को रोजगार मिले और देश को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में यूपी अहम भूमिका निभाए. यूपी की इस ताकत से भारत का वो सपना पूरा होगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी पिछले 8 साल से जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें – UP: निवेश को लेकर मोदी सरकार का रोडमैप आया सामने, ये अधिकारी होंगे इन देशो के दौरे पर

Exit mobile version