Muzaffarnagar News : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नगर कोतवाली क्षेत्र के नावल्टी चौक पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रॉन्ग साइड से आ रही अर्टिगा कार को रोकने की कोशिश की। ड्यूटी निभाना उस पुलिसकर्मी पर भारी पड़ गया — कार सवार दबंग युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी जमीन अली पर हमला कर दिया, उसे बुरी तरह पीटा और उसकी वर्दी तक फाड़ डाली।
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाल बबलू कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी युवक अपनी कार लॉक कर वहां से फरार हो चुके थे। इस बीच, कार के अंदर करीब चार साल की एक बच्ची सोई हुई मिली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का शीशा तोड़ा और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने सख्ताई से मामला किया दर्ज
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि रविवार शाम कोतवाली नगर क्षेत्र के नावल्टी चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा से आ रही गाड़ी को रोका था। इस दौरान गाड़ी में सवार युवकों ने पुलिसकर्मी से बदसलूकी की, उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की।
यह भी पढ़ें : पहले से कहीं ज्यादा ज़हरीली हो चुकी दिल्ली की हवा, बढ़ते प्रदूषण…
उन्होंने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए कठोर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल कार जब्त कर ली गई है और वाहन मालिक समेत हमलावर युवकों की पहचान कर ली गई है।




 





