रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी 45वीं वार्षिक आम बैठक में ऐलान किया था कि उसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल एफएमसीजी कारोबार में प्रवेश कर रही है. इस घोषणा के तुरंत बाद रिलायंस के कैंपा को अपना बनाने की बात सामने आ गई. रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने AGM में अपने एफएमसीजी व्यवसाय की योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा था कि कंपनी इस साल अपना फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स एफएमसीजी कारोबार शुरू करेगी.
एफएमसीजी सेक्टर की कब्जे की तैयारी
मुकेश अंबानी अब एफएमसीजी सेक्टर की कब्जे की तैयारी में जुट गए हैं. इससे पहले उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कम्पनी का अधिग्रहण किया था।उसके बाद अब उनकी नज़र कई दूसरी कंपनियों को भी अपना बनाने पर हैं। अंबानी ने हाल ही में अम्बानी ने प्योर ड्रिंक्स ग्रुप से 22 करोड़ में कैंपा को खरीदा है. कहा जा रहा हैं कि अब कैंपा के जरिए वह पेप्सिको और कोको कोला को चुनौती पेश करेंगे.
चौथा बड़ा सेक्टर
बात ये हैं कि FMCG सेक्टर डबल डिजिट में ग्रोथ कर रहा है. भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाला ये चौथा बड़ा सेक्टर है. आने वाले समय में इसके और तेजी से विकास करने की संभावना है, इसलिए अंबानी यहां पैर जमाना चाहते हैं.
अंबानी टॉप 10 से भी बाहर
रिलायंस ग्रुप को लगातार गौतम अडानी से चुनौती मिल रही है. सालों तक अलग-अलग बिज़नेस कर रहे दोनों ग्रुप अब कुछ क्षेत्रों में एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. इसके अलावा रिलायंस लाहौरी जीरा, गार्डन नमकीन और बिंदू बेवरेजेज को खरीदना चाहती है। बता दें कि दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में जहां अडानी तीसरे नंबर पर हैं, वहीं अंबानी टॉप 10 से भी बाहर हो गए हैं.
ये भी देखिये :- Kangana Ranaut: ‘मूवी माफिया’ महेश भट्ट क्यों छुपा रहे हैं असली नाम असलम ? बेटे राहुल ने भी बताया- मेरा नाम मोहम्मद रखना चाहते थे