Wipro Bonus Shares: विप्रो के शेयरों का 51 गुना रिटर्न, निवेशकों के लिए बोनस शेयर की घोषणा

Wipro Bonus Shares: विप्रो ने पिछले 15 वर्षों में बोनस शेयर जारी कर निवेशकों को शानदार 51 गुना रिटर्न दिया। बोनस शेयरों और शेयर मूल्य वृद्धि से लंबी अवधि में संपत्ति निर्माण हुआ।आसान भाषा में कहें तो प्राइस को एडजस्ट करके सिर्फ शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी.

Wipro Bonus Shares

Wipro Bonus Shares: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Wipro ने 3 दिसंबर यानि आज अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को 1:1 बोनस शेयर जारी किया गया है. बोनस शेयर के बाद आपके पास मौजूदा शेयरों की संख्या डबल हो जाएगी. लेकिन, आपके शेयरों की वैल्यू वही रहेगी। आसान भाषा में कहें तो प्राइस को एडजस्ट करके सिर्फ शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी. लेकिन, आपके शेयरों की कुल वैल्यू बराबर रहेगी। हालांकि, शेयर प्राइस काफी सस्ता हो जाएगा. इससे दोबारा निवेश का मौका बनेगा।

मान लीजिए किसी ने साल 2009 की आर्थिक मंदी के दौरान Wipro के शेयरों में ₹10,000 का निवेश किया होता, तो आज आपके पास 5 लाख रुपए से ज्यादा होते. क्योंकि, उस वक्त कंपनी के शेयर का प्राइस ₹50 के करीब था लेकिन, ये इन्वेस्टमेंट का मल्टीपल रिटर्न कैसे मुमकिन हुआ? इतना गुना रिटर्न सिर्फ शेयर प्राइस बढ़ने की वजह से नहीं बल्कि Wipro की तरफ से समय-समय पर दिए गए बोनस शेयरों की वजह से हुआ. Wipro ने अपने शेयरधारकों को पिछले 15 सालों में चार बार बोनस शेयर दिए हैं. इन बोनस इश्यू ने निवेशकों के शेयर होल्डिंग को कई गुना बढ़ा दिया और लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: हरदोई के एसपी नीरज जादौन ने फरियादी से कहा ‘आई एम सॉरी’

विप्रो के कब-कब दिया बोनस शेयर

2010: Wipro ने 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए (हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर).
2017: 1:1 बोनस शेयर (हर शेयर पर एक बोनस शेयर).
2019: 1:3 बोनस शेयर (हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर).
2024: 1:1 बोनस शेयर (हर शेयर पर एक बोनस शेयर).

इन बोनस शेयरों की वजह से 2009 में खरीदे गए 200 शेयर बढ़कर 888 हो गए। अगर साल 2009 में किसी ने 50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 10000 रिपये के 200 शेयर खरीदे होंगे तो वो बोनस शेयरों के बाद बढ़कर 888 शेयर हो गए होंगे। 2024 में Wipro का शेयर प्राइस 584.55 (एडजस्टड प्राइस से पहले) है। तो इस हिसाब से 2009 में लिए गए शेयर की
कुल वैल्यू 5,19,080 रुपये हो गई होगी।

Exit mobile version