प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर अपने विदेश दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने सिंगापुर में इनवेस्टर्स कान्फ्रेंस को नोएडा मॉडल के बारे में जानकारी देते हुए फरवरी में आयोजित होने वाली इनवेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निवेश और डेटा सेंटर की स्थापना के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश शहर में होगा। यह शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है। सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसएलजी की राजधानी सिंगापुर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। साथ ही सीईओ का शहर के विकास और रोजगार को स्थापित करने लिए लगातार उद्योग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक जारी है।

मुख्यमंत्री की नीतियों पर खरी उतर रही रितु माहेश्वरी
प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों पर खरा उतर रही हैं। उनका विदेश दौरा सफल रहा। आपको बताते चलें की सीईओ रितु माहेश्वरी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर अपने विदेश दौरे पर हैं। शुक्रवार को सिंगापुर में इनवेस्टर्स कान्फ्रेंस की गयी। जिसमें सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसएलजी की राजधानी सिंगापुर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। और शहर के विकास और रोजगार को स्थापित करने लिए लगातार उद्योग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक भी की गयी।
सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा मे निवेश को लेकर जानकारी दी
इनवेस्टर्स रोड शो के दौरान सिंगापुर स्टेट गवर्नमेंट ने उप्र में निवेश को बढ़ाने के लिए एसआईसीसीआई (सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के बीच MOU साइन किए गए। वहां मौजूद इनवेस्टर्स ने नोएडा ग्रेटर नोएडा मॉडल की सराहना की। इस मौके पर सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा मे निवेश करने वाली अग्रणी कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, एलजी, ओपो, वीवो , सेमसंग, अडाणी, हैवल्स, एचसीएल , आइकिया, आईबीएम के निवेश के बारे में भी जानकारी दी। सिंगापुर में इनवेस्टर्स कान्फ्रेंस के दौरान यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की फिल्म सिटी परियोजना को स्वीडिश निवेशक मिला है। कंपनी 10,000 करोड़ रुपए का निवेश करना चाहती है। दूसरी ओर कानपुर और बुंदेलखंड में विकसित किए जा रहे डिफेंस कॉरिडोर में दुनिया की जानी-मानी आयुद्ध निर्माता कंपनी साब आना चाहती है। स्वीडन की यात्रा के दौरान यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को 15,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।जिसके साथ ही 1 बिलियन डॉलर का निवेश शहर में होगा।

अधिकारियों ने स्वीकारा नोएडा आने का न्यौता
रितु महेश्वरी ने यूपी वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। रितु ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निवेश करने का आह्वान किया है। ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अधिकारियों और कॉरपोरेट के साथ बैठक हुई है। इस दौरान विकास के नोएडा और ग्रेटर नोएडा मॉडल का प्रदर्शन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने नोएडा आने का न्यौता भी स्वीकार लिया है।